बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे हैं. उनकी जमानत याचिका पर किला कोर्ट ने फैसला सुना दिया है और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल नहीं मिली है. मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल में उन्हें रात गुजारनी पड़ेगी. एनसीबी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान को जमानत दिए जाने के खिलाफ याचिका डाली थी. आर्यन खान पिछले 7 दिनों से एनसीबी की कस्टडी में थे.
जेल में आर्यन खान
8 अक्टूबर को कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई खत्म होने से पहले ही एनसीबी ने आर्यन को जेल भेज दिया. शाहरुख खान के बेटे के लिए ये बड़ा झटका है. मजिस्ट्रेट कोर्ट में आर्यन की बेल को रिजेक्ट कर दिया गया है. जिस ऑर्थर जेल में खूंखार अपराधी रह चुके हैं उसी जेल में आर्यन को रहना पड़ेगा. वे ऑर्थर रोड के बैरेक नंबर 1 में रहेंगे. कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट मामले की सुनवाई नहीं कर सकता है और आर्यन को सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. अदालत के मुताबिक मामला मेंटेनेबल नहीं है और ऐसे में सेशन कोर्ट का रुख करना की एक मात्र विकल्प है.
क्या Aryan से मिलने NCB दफ्तर पहुंचे थे Shahrukh Khan? वायरल हो रहा ये FAKE वीडियो
आगे क्या होगा ?
अरबाज के लॉयर ने कहा है कि कल सेशन कोर्ट में बेल के लिए अप्लाई करेंगे. आर्यन के वकील ने सेशन कोर्ट में शुक्रवार के दिन जमानत याचिका दायर नहीं की थी. सोमवार को याचिका कोर्ट में दायर की जाएगी. ऐसे में तीन दिन दिन तक जेल में शाहरुख खान के बेटे को जेल में रहना होगा, क्योंकि शनिवार, रविवार कोर्ट की छुट्टी का होना, फिर सोमवार को आर्यन की याचिका को कोर्ट में लगाया जाएगा. आर्यन को पहले 5 दिन के लिए क्वारनटीन में रखा जाएगा. उन्हें बाहर का खाना भी नहीं मिलेगा. ऑर्थर रोड जेल में नियम-कानून काफी सख्त हैं. साथ ही अभी ये भी क्लियर नहीं है कि कितने दिन आर्यन को जेल में रहना पड़ सकता है.
मामले में अब तक 18 गिरफ्तारी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने ये एस्टेबलिश किया है कि मामले में इंटरनेशनल एंगल है. इस वजह से ये मामला कोर्ट में पेचीजा हो गया है. एनसीबी ने केस काफी स्ट्रॉन्ग बनाया है और अब आगे जब सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी तो फिर से सारे प्रोसिजर को फॉलो करना पडे़गा.
ड्रग्स केस में कैसे फंसे आर्यन खान?
2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर एनसीबी ने रेड मारी थी. एनसीबी को क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इस पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने पकड़ा था. आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया था. बाद में आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में कहा गया कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था.
आर्यन की रिहाई की दुआ कर रहीं फराह खान! लिखा- गौरी जल्दी तुम्हें बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले
जबसे आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था तभी से आर्यन खान के वकील उनकी जमानत के लिए कोशिश कर रहे हैं. एनसीबी की रिमांड का समय खत्म होने के बाद आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. 7 अक्टूबर की रात को आर्यन खान को जेल नहीं भेजा गया था, उनकी रात एनसीबी दफ्तर में कटी थी.
aajtak.in