क्या शाहरुख खान अभी भी हैं 'दिल्ली वाला'? एक्टर ने दिया जवाब

कई सेलेब्स फिल्मी जगत में ऐसे हैं, जिन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया है. इनमें से एक हैं शाहरुख खान. शाहरुख का जन्म दिल्ली में हुआ था. पढ़ाई भी एक्टर ने यहीं से की. फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए शाहरुख दिल्ली से मुंबई गए. आज वह इंडस्ट्री के सबसे मशहूर, सक्सेसफुल और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • शाहरुख को कहते हैं 'दिल्ली वाला'
  • एक्टर ने दिया जवाब
  • कैसे बने मुंबई वाला?

कई सेलेब्स फिल्मी जगत में ऐसे हैं, जिन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया है. इनमें से एक हैं शाहरुख खान. शाहरुख का जन्म दिल्ली में हुआ था. पढ़ाई भी एक्टर ने यहीं से की. फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए शाहरुख दिल्ली से मुंबई गए. आज वह इंडस्ट्री के सबसे मशहूर, सक्सेसफुल और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. बॉलीवुड में हीरोइन्स उनकी डिंपल स्माइल और रोमांस पर फिदा हैं. आज वह बॉलीवुड के बादशाह कहलाए जाते हैं. 

Advertisement

शाहरुख ने कही यह बात
कई इंटरव्यूज में शाहरुख खान ने दिल्ली के प्रति अपनी इच्छा जाहिर की है. साथ ही यह भी बताया है कि आखिर वह इस शहर के बारे में ऐसी क्या चीजें हैं जो सबसे ज्यादा मिस करते हैं. शाहरुख खान को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने खुद के बारे में बताया था कि क्या वह आज भी 'दिल्ली वाला' हैं या नहीं. 

रेडियो मिर्ची संग बातचीत में शाहरुख खान ने कहा था, "मुझे लगता है कि बातचीत करने में मुझे ज्यादातर लोग दिल्ली वाला ही समझते हैं. शो-शा गिरी मुझे समझ नहीं आती. मैं लौंडा टाइप ही हूं. जब कोई मुझसे बात करे तो मैं बहुत तमीज वाला हूं, क्योंकि मैं सेंट कोलंबस से पढ़ा हूं. तो मैं बहुत तमीज से पेश आता हूं. लेकिन थोड़ी सी भी कोई बदतमीजी कर दे तो मैं दिल्ली वाला हो जाता हूं. फिर मैं एकदम तू तड़ाक पर आकर  काफी बदतमीजी की गालियां दे देता हूं."

Advertisement

Bigg Boss 15 में शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2 के एक्टर की होगी एंट्री!

शाहरुख खान ने आगे कहा कि बाकी मैं मुंबई वाला कैसे बन चुका हूं? मुझे लगता है कि समंदर को पसंद करना मेरे अंदर हमेशा से ही रहा है. तो जब मैं मुंबई आया और आज भी मैं सभी को यही बोलता हूं कि एक ने मुझको जन्म दिया और एक ने मुझको पाला. तो वहां जो मैं बदतमीजी कर सकता हूं वह मुझे अच्छा लगता है. यहां मैं समंदर के सामने जो शांति महसूस करता हूं वह बड़ा अच्छा लगता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement