ज्योतिषों का अनुमान: नए साल में बॉलीवुड झेलेगा और नुकसान, लेकिन शाहरुख फिर कहे जाएंगे किंग खान!

न्यूमरोलॉजिस्ट भाविक सांघवी बताते हैं, 2023 का जोड़ 7 है, जिसका मतलब इस साल केतू ग्रह वाले रूल करने वाले हैं. यह नंबर काफी मूडी, क्रिएटिव, आर्टिस्टिक होता है. जिन स्टार्स का डेट ऑफ बर्थ 1,2,4 या 7 होगा, उनके लिए यह साल बहुत शुभ होने वाला है. 

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

-शाहरुख खान और कार्तिक होंगे 2023 के हीरो 
-सलमान, अक्षय का नहीं चल पाएगा जादू
-इस साल हीरोइनों के नाम कुछ भी नहीं, रानी को मिलेगी सराहना, लेकिन फिल्म कलेक्शन होगी एवरेज
-थिएटर की तुलना में ओटीटी पर हिट होंगी फिल्में  

बीता साल बॉलीवुड में प्रॉफिट के लिहाज से काफी ड्राई रहा. लॉकडाउन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि घरों में कैद हुए दर्शक थिएटर्स में अपनी ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. लेकिन जितनी उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा निराशा हाथ लगी. 2022 में गिनी-चुनी कुछ फिल्में ही चल पाईं. बाकी न ही बड़ा बैनर काम आया और न ही सुपरस्टार की मौजूदगी फिल्मों को बचा सकी. एक से बढ़कर एक भव्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी होती गईं. 

Advertisement

खैर, ये नया साल है और नई उम्मीदें भी हैं. ऐसे में हमने बॉलीवुड के फ्यूचर की भविष्यवाणी करने वाले दो जानी-मानी शख्सियत से बात की है. और उनसे जाना है कि 2023 इंडस्ट्री के लिए क्या सौगात लेकर आ रहा है. आईए पढ़ते हैं रिपोर्ट... 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 7 नंबर का होगा रूल 
बॉलीवुड बफ और न्यूमरोलॉजिस्ट भाविक सांघवी बताते हैं, 2023 का जोड़ 7 है, जिसका मतलब इस साल केतू ग्रह प्लैटेन वाले रूल करने वाले हैं. यह नंबर काफी मूडी, क्रिएटिव, आर्टिस्टिक होता है. इस साल जिन स्टार्स का डेट ऑफ बर्थ 1,2,4 या 7 होगा, उनके लिए यह साल बहुत शुभ होने वाला है. 

शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन का होगा 2023
यह साल नंबर 2 वाले यानी शाहरुख खान, उनकी फिल्म पठान इस महीने रिलीज होने वाली है, संयोगवश वो 25 जनरवरी यानी की नंबर 7 पर आकर बैठती है, तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस फिल्म को बहुत फायदा होने वाला है. इनफैक्ट शाहरुख के लिए 2023 जबरदस्त रहेगा. इस साल के अंत में 22 दिसंबर को डंकी आएगी, जो ब्लॉकबस्टर होगी. इस बीच जवान भी रिलीज होने को है. अगर 2 जून को रिलीज होती है, तो उसे फायदा मिलेगा. 

Advertisement

दूसरी ओर यह साल कार्तिक आर्यन का भी होगा. 22 नवंबर को जन्मे कार्तिक का बर्थ डेट का संयोग 4 बैठ रहा है. उनके लिए यह साल भी कमाल होने वाला है. कार्तिक इस साल जिस चीज में हाथ लगाएंगे, वो सोना बन जाएगी. 10 फरवरी को शहजादा का बिजनेस अच्छा होगा. फिल्म का टाइटल भी चार नंबर का संयोग बनाता है और बर्थडे भी 4, तो इससे बेहतरीन कुछ हो ही नहीं सकता है. कार्तिक अगर सत्यप्रेम की कथा, की रिलीज डेट शिफ्ट करेंगे, तो उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा. 

सलमान के फैंस को नहीं मिलेगी मिठी ईदी! 
बाकि एक्टर्स के लिए यह साल एवरेज और निराशाजनक हो सकता है. अजय देवगन अगर भोला और मैदान की डेट शिफ्ट करेंगे, तो शायद उन्हें फायदा मिल जाए. वर्ना बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एवरेज कमाएगी. अक्षय कुमार के लिए भी बीता हुआ साल बहुत खराब रहा, इस साल भी उनके लिए कुछ खास नहीं है. सेल्फी के अलावा इस साल उनके पास कोई फिल्म भी नहीं है.

सलमान खान इस साल 58वें साल में प्रवेश करने वाले हैं. दुर्भाग्यवश ईद पर आने वाली उनकी फिल्म 'किसी का भाई-किसी की जान' आउट एंड आउट रिजेक्ट हो जाएगी. फिल्म की रिलीज डेट बिलकुल भी फेवरेबल नहीं है. फैंस को सलमान की ओर से मिठी ईदी नहीं मिल पाएगी. हम एक और फ्लॉप फिल्म एक्सपेक्ट कर सकते हैं. विक्की कौशल को सैम बहादूर भले औसत कमाए, लेकिन शायद उन्हें इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिल जाए. आयुष्मान की ड्रीमगर्ल भी कुछ खास कमाल नहीं करने वाली है. 

Advertisement

मेल डॉमिनेटड होगा 2023, एक्ट्रेस को नहीं मिलेगा फायदा  
एक्ट्रेसेज को इस साल कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला है. टॉप एक्ट्रेस की बात करें, तो आलिया की फिल्म रॉकी एंड रानी रिलीज होगी. मगर फिल्म का बिजनेस एवरेज बिजनेस होगा. दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान भले है, लेकिन सारा लाइमलाइट किंग खान ले जाएंगे. उनके करियर को कोई फायदा नहीं मिलेगा.

कृति सैनन की आदिपुरूष है, जिसका भविष्य अधर पर है. कृति को इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. श्रद्धा भी रणबीर कपूर संग बहुत समय बाद आ रही है. रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे, में उनके काम को वाहवाही मिलेगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाएगी. 

2022 की तुलना में ड्राई होगा 2023 
2022 की तुलना में इस साल के भविष्य पर चिंता जताते हुए भाविक कहते हैं, जैसा मैंने कहा कि यह साल बहुत मूडी है. जिन फिल्मों से हम बहुत ज्यादा उम्मीद लगाकर बैठे हैं, वहां ऑडियंस से उन फिल्मों को उतना सपोर्ट न मिले. अनकन्वेंशनल फिल्म विवेक अग्निहोत्री की वैक्सिन आ रही है, उसे ऑडियंस ही आगे लेकर जाएगी. 

2023 में दर्शकों को अलग किस्म के सिनेमा की तलाश है. अगर वही मसाला घिसा-पिटा परोसते रहे, तो रिजल्ट बहुत ही चिंताजनक साबित हो सकता है. जिस तरह से सर्कस का हश्र हुआ. वही बाकी फैंसी फिल्मों का हाल होगा. हो सकता है इंडस्ट्री पिछले साल से भी ज्यादा लॉस में चली जाए.

Advertisement

थिएटर की तुलना में ओटीटी पर होंगी फिल्में हिट 
जाने माने एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय जुमानी के अनुसार, क्रिएटिव आर्ट और मीडिया के 2023 का साल अच्छा है. फिल्में अच्छा तो जरूर करेंगी, लेकिन ओटीटी और टेलीविजन पर. थिएटर में फिल्मों का भविष्य ओटीटी की तुलना में ज्यादा अच्छा नहीं है. ओटीटी सब्सक्रिप्शन में बूम आएगा, पिछले साल का रेकॉर्ड भी टूट सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement