'पत्नी और बच्चे मिलकर मुझे रोज घर से बाहर निकाल देते हैं', Shahid Kapoor ने सुनाया मजेदार किस्सा

मीरा राजपूत, शाहिद कपूर के काम को लेकर उन्हें फीडबैक भी देती हैं. इस सवाल पर एक्टर ने कहा, "बहुत मुश्किल देती है. मेरी हर फिल्म को लेकर मुश्किल फीडबैक देती है. बस बुरी फिल्मों का फीडबैक नहीं देती, क्योंकि वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती."

Advertisement
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत शाहिद कपूर, मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST
  • 14 अप्रैल को रिलीज हो रही 'जर्सी'
  • शाहिद ने मारा जोक
  • पत्नी और बच्चों निकाल देते हैं एक्टर को घर से बाहर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन्स में एक्टर काफी बिजी चल रहे हैं. इस बातचीत में वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे भी कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि हर रोज ऐसा होता है जब मीरा राजपूत (Mira Rajput) और उनके बच्चे मिलकर उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वह किसी न किसी तरह वापस आ ही जाते हैं. साल 2015 में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग सात फेरे लिए थे. दोनों के दो बच्चे हैं- मीशा और जैन. 

Advertisement

शाहिद ने सुनाया मजेदार किस्सा
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा, "रोज अपने बीवी और बच्चों के सामने, ऐसा लगता है कि मेरी कोई औकात ही नहीं है. लेकिन मैं घर में रह रहा हूं अभी भी. सात साल से निकला नहीं मैं घर से, मतलब निकला पर आ गया वापस." सिद्धार्थ ने जब पूछा कि क्या मीरा राजपूत और बच्चे मिलकर उन्हें उनके घर से वापस निकाल देते हैं तो एक्टर ने कहा कि मुझे नहीं लगता, यह हो जाता है. मेरी एक बेटी है और उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. जब वह घर पर नहीं होती है तो मुझे अजीब महसूस होता है. 

क्यों बड़े बजट की फ‍िल्में करने से कतराते हैं Shahid Kapoor?

मीरा राजपूत, शाहिद कपूर के काम को लेकर उन्हें फीडबैक भी देती हैं. इस सवाल पर एक्टर ने कहा, "बहुत मुश्किल देती है. मेरी हर फिल्म को लेकर मुश्किल फीडबैक देती है. बस बुरी फिल्मों का फीडबैक नहीं देती, क्योंकि वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती. वह कहती है कि यह इतनी खराब है कि मैं इसपर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती. उनके बारे में बात करते हैं जो बेहतर फिल्में हैं. मीरा काफी सीदे जवाब देती है और मुझे यह पसंद है. हम हर चीज पर सहमत नहीं होते हैं और मुझे लगता है कि यह एक हेल्दी रिलेशनशिप का बेस्ट पार्ट होता है."

Advertisement

Lakme Fashion Week: Mira Rajput ने किया रैंप वॉक, चीयरलीडर बने पति Shahid Kapoor

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में नजर आने वाले हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. यह फिल्म थिएटर्स में 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement