Shahid Kapoor को लकी मानती हैं Jersey स्टार गीतिका, बताया कैसे मिला फिल्म में मौका

गीतिका की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, जिसे लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले गीतिका एक फैशन डिजाइनर थीं. चलिये जानते हैं कि फैशन डिजाइनर से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का उनका ये सफर कैसा रहा.

Advertisement
गीतिका महेंद्रू गीतिका महेंद्रू

आकांक्षा तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • जर्सी मूवी में नजर आएंगी गीतिका महेंद्रू
  • पहले भी शाहिद कपूर संग कर चुकी हैं काम

एक्ट्रेस गीतिका मेहंद्रू इन दिनों अपनी फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म गीतिका का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके लिये वो काफी वक्त से इंतजार कर रहीं थीं. फानइली उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है.

एक्ट्रेस की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, जिसे लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले गीतिका एक फैशन डिजाइनर थीं. चलिये जानते हैं कि फैशन डिजाइनर से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का उनका ये सफर कैसा रहा.

Advertisement

फैशन डिजाइनर से एक्ट्रेस बनने तक का सफर

चंडीगढ़ की रहने वाली गीतिका मेहंद्रू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फैशन डिजाइनर की थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत अजमानी चाही और कामयाब रहीं. Aajtak.in से बातचीत के दौरान गीतिका ने अपनी फिल्मी जर्नी पर बात करते हुए कहा, 'मैं एक फ्रेंड के साथ विज्ञापन के ऑडिशन पर गई थी. उस विज्ञापन के लिये सेलेक्ट हो गई. काम करके मुझे अच्छा लगा. इसके बाद मैंने कई लोगों को अपनी प्रोफाइल मेल की. एक दिन अचानक मुझे कबीर सिंह फिल्म करने का ऑफर आया. इस तरह से मुझे ये फिल्म मिल गई.'

 

शाहिद कपूर हैं लकी

कबीर सिंह के बाद ये गीतिका की शाहिद के साथ दूसरी फिल्म है. शाहिद हमेशा से ही गीतिका के फेवरेट एक्टर रहे हैं. 'जर्सी' में दोबारा अपने फेवरेट एक्टर के साथ काम करने को लेकर गीतिका कहती हैं कि 'मैं मुकेश छाबड़ा के पास एक ऐड शूट के लिये गई थी. इस दौरान उन्होंने मुझे 'जर्सी' फिल्म के बारे में बताया. उसी दिन फिल्म के लिये मेरा ऑडिशन हुआ और दो दिन के अंदर मुझे फिल्म के लिये कास्ट कर लिया गया. गीतिका कहती हैं कि शाहिद उनके लिये काफी लकी रहे हैं, जो उन्हें दोबारा उनके साथ इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला.'

Advertisement

टीवी और फिल्म दोनों ने ही दी पहचान

'कबीर सिंह' जैसी फिल्म में काम करने के बाद गीतिका ने टीवी सीरियरल 'छोटी सरदारनी' में गिन्नी का रोल निभाया. शो में अपने लीप की वजह से गीतिका ने कुछ वक्त बाद शो को अलविदा कह दिया है. इस बारे में बात करते हुए गीतिका कहती हैं, 'मेरे लिये टीवी और बॉलीवुड दोनों ही महत्वपूर्ण है. टीवी भी आपको एक पहचान देता है. मैंने 'छोटी सरदारनी' लीप की वजह से नहीं छोड़ा था. मैं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी थी. इसलिये आगे शो में काम नहीं कर पाई. लॉकडाउन के बाद मुझे एहसास हुआ कि खुद को हर कैरेक्टर में ढालना जरूरी है. इसलिये मैंने टीवी की ओर रुख किया. आगे भी हर तरह के कैरेक्टर करना पसंद करूंगी.'

Jersey POSTPONED: ओमिक्रॉन से डरे मेकर्स, 83 की कमाई पर असर पड़ता देख टाल दी शाहिद की जर्सी!

क्या है गीतिका का New Year Resolution

न्यू ईयर प्लान पर बात करते हुए गीतिका ने बताया कि वो पहले अपने पेरेंट्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाली थीं, लेकिन कोरोना के नये वेरिएंट Omicron की वजह से उनके पेरेंट्स मुंबई नहीं आ पाये. गीतिका कहती हैं कि नये साल पर वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगी. इसके साथ उन्हें बुक पढ़ने का शौक है, तो कोशिश करेंगी रोज बुक रीडिंग करें.

Advertisement

'जर्सी' में गीतिका एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. शाहिद कूपर के साथ फिल्म में काम करने उन्हें काफी अच्छा लगा. वो चाहती हैं कि आगे भी वो अपने फेवरेट एक्टर के साथ कई रोल करें. टीवी शोज और फिल्म में काम करने के बाद वो जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement