इतने कीमती हैं Shah Rukh Khan के सिल्वर स्नीकर्स, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

लाइव सेशन में शाहरुख खान के चार्म, फिट बॉडी और गुड लुक्स पर फैंस फिदा हो गए. एक्टर के कपड़ों के साथ उनके शूज तक चर्चा में बने हुए हैं. शाहरुख ने लाइव सेशन के दौरान सिल्वर कलर के जो शूज पहने, वो दिखने में जितने क्लासी हैं, उनकी कीमत भी उतनी ज्यादा है. 

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल हुए पूरे
  • चर्चा में शाहरुख के शूज

सुपरस्टार शाहरुख खान अपने स्वैग और चार्म से कई यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं. किंग खान ने सिनेमा में 30 साल का लंबा सफर पूरा कर लिया है और 30 साल की जर्नी में शाहरुख को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. 

चर्चा में शाहरुख खान के शूज

Advertisement

शाहरुख खान ने बीते दिन 25 जून को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस को खास तोहफा दिया. इस दौरान एक्टर ने फैंस संग कई बातें साझा की. लाइव सेशन में शाहरुख के चार्म, फिट बॉडी और गुड लुक्स पर फैंस फिदा हो गए. एक्टर के कपड़ों के साथ उनके शूज तक चर्चा में बने हुए हैं. शाहरुख ने लाइव सेशन के दौरान सिल्वर कलर के जो शूज पहने, वो दिखने में जितने क्लासी हैं, उनकी कीमत भी उतनी ज्यादा है. 

Arjun Kapoor Birthday: पेरिस में Malaika Arora संग अर्जुन कपूर का रोमांस, लेडी लव संग शेयर की स्पेशल फोटोज 

कितने खास हैं शाहरुख खान के शूज

...भई आखिर किंग खान के शूज हैं, तो कीमती होना तो बनता ही हैं ना. शाहरुख खान के सिल्वर डैड-स्टार स्नीकर्स डिस्ट्रेस्ड फिनिश के साथ आते हैं. सिल्वर शूज में व्हाइट लेदर स्टार और ब्लू आईलेट्स का टच स्नीकर्स को अट्रैक्टिव लुक दे रहा है. सिल्वर स्नीकर्स के सोल को येलो टच दिया गया है. आइस ग्रे लेस ने शूज की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. 

Advertisement

फराह खान की गोद में बैठे अभिषेक, आ गई मोच, बच्चन बोले- उम्र हो गई... 

 

कितनी है शाहरुख के शूज की कीमत?

किंग खान के शूज पर अगर आपका भी दिल आ गया है तो आप इसे अपना बना सकते हैं. हो गए ना खुश...लेकिन इसके लिए आपको बड़ी रकम भी देनी होगी. जी हां, शाहरुख खान के इन शूज की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. इसे खरीदने के लिए आपको पहले इसे ऑनलाइन बुक कराना होगा और उसके बाद ही आप इन्हें खरीद पाएंगे. 

शाहरुख खान की बात करें तो एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है. किंग खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख जल्द ही फिल्मी पर्दे पर पठान से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में नजर आएंगे. शाहरुख खान के फैंस बस बेकरारी से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब वो फिर से बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार को देखेंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement