बॉलीवुड के किंग खान अपने फैन्स से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं. इसलिए समय-समय पर वह आस्क एसआरके सेशन करके उनके दिल में आए सवालों का जवाब बड़ी ही सादगी से देते नजर आते हैं. हाल ही में एक बार फिर शाहरुख खान ने कुछ ऐसा ही किया. फैन्स ने अपनी पसंद के उनसे सवाल किए और एक्टर ने विटी रिप्लाई देकर उनका दिन बना दिया. या यूं कहिए कि उनका वीकेंड हैप्पी बना दिया.
इस पूरे सेशन में शाहरुख खान ने यह भी बताया कि आखिर उनकी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' का टीजर कब आ रहा है. उनके लिए पैसों से ज्यादा ऐसी कौन सी चीज है जो मायने रखती है. साथ ही वह खाली वक्त में क्या करना प्रिफर करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख ने इस सीक्रेट से भी पर्दा हटाया कि आखिर वह 57 साल की उम्र में खुद से एक्शन और स्टंट कैसे कर लेते हैं.
फैन के सवालों का शाहरुख ने दिया जवाब
सबसे पहले फैन ने पूछा कि सर- 'जवान' का टीजर कब आ रहा है. इसपर शाहरुख खान ने कहा कि फिल्म की कई चीजें अपनी जगह आनी बची हैं. जैसी ही वह पूरी होंगी. जल्द ही फिल्म का चीजर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शाहरुख खान ने यह नहीं बताया कि आखिर यह रिलीज कबतक होगा? आखिर में यह कह दिया कि सब ठीक चल रहा है. वक्त से चल रहा है. जल्द हाजिर होंगे.
एक फैन ने पूछा- सर 'जवान' के दिन पट्टी बांधकर थिएटर जाना है? इसपर शाहरुख ने चुटकी लेते हुए लिखा कि नहीं बेटा, जवान के दिन जवानी के जोश में थिएटर में जाना है. कहना गलत नहीं होगा, शाहरुख का विट काफी स्ट्रॉन्ग नजर आता है. फैन ने पूछा कि सर आप अपना फ्री टाइम किस तरह निकालते हो? इसपर शाहरुख ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि अपनी तीनों में से एक बच्चे के साथ टाइम बिताऊं, लेकिन फिर मैं उनके साथ लूडो खेलने बैठ जाता हूं तो बात नहीं हो पाती.
फैन ने पूछा- सर 57 की उम्र में इतने सारे एक्शन-स्टंट करने के पीछे का राज क्या है? इसपर शाहरुख ने कहा- बहुत सारे पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं भाई. यानी की शाहरुख जब स्टंट्स करते हैं तो उन्हें जाहिर सी बात है कि चोट भी लगती होगी. जिसके लिए उन्हें पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं और शूटिंग पर वापस लौटना पड़ता है.
इसी तरह शाहरुख खान ने अपने फैन्स के कुछ और मजेदार सवालों के जवाब दिए जो हमने आपके लिए ऊपर एम्बेड कर दिए हैं. आप पढ़कर एन्जॉय कर सकते हैं. यकीन मानिए, शाहरुख के जवाब पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
aajtak.in