बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से जुड़ते और बातचीत करते हैं. गुरूवार देर रात उन्होंने एक बार फिर फैंस के साथ बातें कीं. ट्विटर पर #AskSRK चल रहा था, जिसमें यूजर्स शाहरुख खान से सवाल किए और किंग खान उनके जवाब दिए.
ऐसे में एक यूजर ने शाहरुख खान से उनकी हेल्थ के बारे में पूछा. यूजर ने लिखा - 'आपका स्वास्थ्य कैसा है?' इसके जवाब में शाहरुख खान बोले - 'जॉन अब्राहम जैसा बेहतरीन तो नहीं है लेकिन मैं खुद का ख्याल रख रहा हूं...हाहा.'
शाहरुख ने फैंस को दी सलाह
इसके अलावा यूजर्स ने शाहरुख खान से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा तो वहीं कुछ ने उनसे पर्सनल राय मांगी. एक यूजर ने लिखा - सर मुझे प्लीज खाली समय में या लॉकडाउन में पढ़ने के लिए कोई किताब बताएं.' इसपर शाहरुख ने जवाब दिया - 'हैरी पॉटर सीरीज दोबारा पढ़ो.' इसके अलावा उन्होंने एक फैन को पॉजिटिव रहने का तरीका भी समझाया.
जब सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े की सामने आई थी असली वजह, यह था पूरा मामला
वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि उसका दिल टूट गया है. उसे पूछा कि दिल टूटने के बाद कैसे उससे आगे बढ़ा जा सकता है? 15 मिनट पहले ही दिल टूटा है.
इसपर शाहरुख खान ने कहा - आप कभी इसे भुला नहीं सकते...इसे अपने यादों में रखें और अपने दुख से सीख लें. आगे चलकर यही आपको ताकतवर बनाएगी.
इस फिल्म से कर रहे किंग खान वापसी
शाहरुख खान ने इस बातचीत में बताया कि उनकी कई फिल्में जल्द आने वाली हैं. साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज में कई मसालेदार फिल्में बन रही हैं. शाहरुख के प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. यश राज की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम भी होंगे.
aajtak.in