कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर आए उनके स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल में अपनी लाइफ की कई अनसुनी कहानियों को शेयर किया था. इनमें एक किस्सा वो भी शामिल था जब कपिल शर्मा बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के घर पार्टी में बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गए थे.
जब आधी रात शाहरुख के घर पहुंचे कपिल
उस दौरान रात के तीन बजे थे. शराब के नशे में कपिल शर्मा किंग खान के घर पार्टी अटेंड करने पहुंच गए थे. कॉमेडी स्पेशल में इस किस्से को बताते हुए कपिल ने बताया कि मेरा कजिन शाहरुख खान के घर मन्नत जाना चाहता था. ये सुन शराब के नशे में मैं शाहरुख खान संग अपने रिलेशन को बताने लगा फिर मैंने कजिन से कहा चलो उनके घर चलते हैं.
कपिल ने कहा- हम वहां गए, पार्टी चल रही थी. दरवाजे खुले थे तो मैंने अपनी पॉपुलैरिटी को फायदा उठाने का फैसला किया. मैंने अपने ड्राइवर से कहा गाड़ी अंदर ले लो. सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा चेहरा देखा और मुझे अंदर जाने दिया. उसे लगा मुझे भी पार्टी में बुलाया गया है. जब मैं अंदर गया तो लगा गलत कर दी. किसी के घर बिना बुलाए जाना सही नहीं. मैंने वहां से निकलने की सोची. तभी शाहरुख खान की मैनेजर आई और मुझे अंदर ले गईं. मैं शॉर्ट्स और Skechers में था.
क्या था शाहरुख-गौरी का रिएक्शन?
जब दरवाजा खुला तो गौरी भाभी अपने 3-4 दोस्तों के साथ कमरे में बैठी हुई थीं. उन्हें लगा शाहरुख ने मुझे इंवाइट किया है. मैंने उन्हें हैलो कहा तो उन्होंने बताया कि शाहरुख अंदर हैं. मैं अंदर गया तो शाहरुख डांस कर रहे थे. मैं वहां गया और कहा भाई सॉरी. मैं बिना बुलाए आ गया. मेरा कजिन यहां था वो आपका घर देखना चाहता था. जब मैंने देखा दरवाजा खुला है तो मैं अदर आ गया.
बिकिनी में Disha Patani ने बिखेरा जलवा, किलर लुक पर फैंस हुए फिदा, बॉयफ्रेंड ने किया Like
इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा- क्या होता अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता, क्या तुम वहां भी आने की हिम्मत करते? कपिल शर्मा ने बताया कि शाहरुख बिल्कुल भी गुस्सा नहीं थे. शाहरुख ने उन्हें पार्टी में शामिल किया और दोनों ने घंटों तक डांस किया. कपिल ने बताया कि वो उस पार्टी से निकलने वाले आखिरी इंसान थे. उन्होंने किंग खान के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं.
कपिल शर्मा का ये किस्सा तो वाकई में मजेदार है. इससे हमें ये भी पता चलता है कि शाहरुख खान का दिल वाकई में काफी बड़ा है. वे काफी हम्बल और कूल हैं.
aajtak.in