शाहरुख खान के मन्नत के बाहर फैन्स के बीच मची भगदड़, पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज!

ईद के मौके पर शाहरुख का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर मौजूद थे. सभी फैन्स अचानक से सड़क पर आ गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज करती दिखी. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. पर अगर वहां भगदड़ मच जाती तो शायद चोट आ सकती थी.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

साहिल जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

आप सभी को ईद मुबारक, आज इस मौके पर हर किसी के घर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी फैन्स को 'ईदी' दे दी है. हर साल की तरह इस साल भी किंग खान, अपने फैन्स से मिलने मन्नत के बाहर आए. उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सिग्नेचर पोज देकर ईद मुबारक कहा. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे और लाडले अबराम खान भी फैन्स से मिलने के लिए मन्नत के बाहर आए थे. दोनों ही व्हाइट आउटफिट में थे.

Advertisement

फैन्स के बीच मची भगदड़
ईद के मौके पर शाहरुख का दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स मन्नत के बाहर मौजूद थे. सभी फैन्स अचानक से सड़क पर आ गए, जिसके बाद पुलिस उन्हें हटाने के लिए हल्का लाठी चार्ज करती दिखी. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. पर अगर वहां भगदड़ मच जाती तो शायद चोट आ सकती थी. इस दौरान पुलिस, जब भीड़ को कन्ट्रोल करने की कोशिश कर रही थी तो लोग भाग रहे थे. 

शाहरुख और अबराम के फैन्स से मिलने जाने के बाद मन्नत के बाहर सन्नाटा पसर गया. वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल जनवरी के महीने में शाहरुख की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर, दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. शाहरुख ने इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. दीपिका संग शाहरुख की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. 

Advertisement

फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. शाहरुख का जलवा न जाने कितने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर बना रहा था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आए थे. शाहरुख की एक्टिंग तो जबरदस्त थी ही, साथ ही जॉन की एक्टिंग की भी लोग काफी तारीफ कर रहे थे. फिल्म की सक्सेस के बाद दीपिका, शाहरुख और जॉन मीडिया से रूबरू हुए थे. एक इवेंट में शाहरुख ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान की कई चीजें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement