Dunki First Review: झिंझोड़ देने वाले इमोशंस के साथ सॉलिड कहानी कहती है फिल्म, शाहरुख की परफॉर्मेंस कमाल

शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया है. बीती रात यशराज स्टूडियोज में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां इसकी स्टारकास्ट समेत बाकी सेलेब्स नजर आए थे.

Advertisement
डंकी का पोस्टर डंकी का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है. ये दिन एक्टर के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. डंकी के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस दीवाने नजर आए. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. मूवी के फर्स्ट रिव्यूज अच्छे हैं. फैंस का मानना है एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट जाएगी.

Advertisement

वैसे ये साल किंग खान के नाम ही रहा है. डंकी उनकी 2023 की तीसरी रिलीज है. पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. अब डंकी की बारी है.  डंकी में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी लीड रोल में दिखेंगे. पढ़ें Live Updates...

डंकी का फर्स्ट रिव्यू

राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक बार फिर कोई व्हीलचेयर से भागा है और जैसी उम्मीद थी, ‘डंकी’ की इमोशनल जर्नी सेटअप हो चुकी है. फर्स्ट हाफ को कैरेक्टर्स की कहानी सेट करने में पूरी तरह यूज किया गया है. फिल्म के इस हिस्से में कॉमेडी वाला हिस्सा ज्यादा है. कुछ जोक्स लैंड होते हैं, कुछ बहुत रूटीन लगते हैं. लेकिन लंदन जाने के लिए किरदारों के पास अपनी बड़ी वजहें हैं. 

तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी फुल फॉर्म में हैं. ‘डंकी’ में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस सॉलिड नजर आ रही है, लेकिन उनके बोलने का लहजा थोड़ा सा अटपटा लगता है. इसकी आदत पड़ने में 10-15 मिनट लगते हैं. फर्स्ट हाफ एक बहुत इमोशनल नोट पर खत्म होता है. और यहां से कहानी का डेवलपमेंट अब इंटरेस्टिंग होने वाला है. देखते हैं, हिरानी का मैजिक सेकंड हाफ में क्या कमाल करता है. विक्की कौशल का किरदार फर्स्ट हाफ की कहानी की जान है. इसे जितनी शिद्दत से विक्की ने निभाया है, वो बड़े पर्दे पर नजर आता है. उनका काम एक अलग ही लीग में फील होता है.

Advertisement

राजकुमार हिरानी ने ठीक वही किया है, जो उनसे उम्मीद थी. सेकंड हाफ की कहानी टाइम लैप्स के साथ शुरू होती है. और सारे किरदारों के बालों में सफेदी आ गई है. और यहां से कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है. 

कहानी का सारा वजनदार हिस्सा सेकंड हाफ में है. यहां फ़िल्म आपको एक ऐसी जर्नी पर ले जाती है, जो बहुत इमोशनल है. हिरानी की पिछली फिल्मों से तुलना करें तो उनमें लगातार कुछ न कुछ चलता रहता है. एक इमोशनल मोमेंट, किसी कॉमेडी मोमेंट के साथ रिलीफ लाता था. लेकिन ‘डंकी’ का सेकंड हाफ अपने साथ खूब गहरी उदासी लेकर आता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये हिरानी की सबसे उदास करने वाली फिल्म है. 

इमोशनल स्टोरी टेलिंग में सबसे बड़ा रिस्क ये होता है कि कहानी आपको भावनाओं की गहराई और उनकी पीक के बीच गोते लगवा सकती है या नहीं. ‘डंकी’ ये काम बहुत बेहतरीन तरीके से करती है. 

शाहरुख खान की इस साल ‘डंकी’ तीसरी फिल्म है. लेकिन इसमें उनकी एक्टिंग की एक बिल्कुल अलग साइड निकलकर आती है. कई सीन्स ऐसे हैं जो लंबे हैं, इमोशनल हैं और उनमें दिल झिंझोड़ देने वाले डायलॉग हैं. इन सीन्स में शाहरुख बहुत कमाल करते हैं. 

अगर हिरानी की पिछली फिल्मों के हिसाब से लाइट मोमेंट्स की भरमार देखने जा रहे हैं, तो ये आपको नहीं मिलेगा. शाहरुख और हिरानी का वादा एक खूब इमोशनल कहानी और लव स्टोरी का था, वो ‘डंकी’ में जरूर मिलेगा. ‘डंकी’ अपने सोशल मैसेज पर थोड़ा और समय लगा सकती थी. मगर फिर भी ’डंकी’ का जो वादा था, उसे ये फ़िल्म पूरा करती है.

Advertisement

शाहरुख की एंट्री पर क्रेजी हुए फैंस

डंकी के रिलीज होते ही थियेटर के अंदर से फिल्म के क्लिप वायरल होने लगे हैं. शाहरुख की एंट्री का सीन देख लोग क्रेजी हो रहे हैं. वो शाहरुख के नाम की हूटिंग करते दिखे. एक सीन में राष्ट्रगान चल रहा है. इस दौरान थियेटर में मौजूद लोग भी इसके सम्मान में खड़े नजर आए. लुट पुट गाना आते ही फैंस भी सीट पर खड़े होकर झूमने लगे. सिनेमाहॉल के अंदर सेलिब्रेशन जैसा माहौल दिखा.

(Input- Hesha and Tushar)

थियेटर के बाहर फैंस का सेलिब्रेशन

मुंबई के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थियेटर Gaiety Galaxy में इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 5.55 बजे रखा गया. सोशल मीडिया पर थियेटर के बाहर के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें किंग खान फैंस ढोल-ताशे और पटाखों के साथ फिल्म की रिलीज का जश्न मनाते दिखे. शाहरुख का एक बड़ा कटआउट भी देखने को मिला. सभी फैंस ढोल पर डांस कर रहे हैं. किंग खान की मूवी को लेकर वो क्रेजी नजर आए. 

डंकी की स्पेशल स्क्रीनिंग

बीती रात यशराज स्टूडियोज में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां इसकी स्टारकास्ट समेत बाकी सेलेब्स नजर आए थे.

गौरी-अबराम को कैसी लगी फिल्म?

बुधवार को एक्टर ने Ask SRK सेशन रखा. एक फैन ने एक्टर से पूछा- सर गौरी मैम को कैसी लगी डंकी? जवाब में किंग खान ने लिखा- वो कहती हैं ये ऐसी मूवी है जिसपर गर्व होना चाहिए. ह्यूमर उन्हें काफी पसंद आया. दूसरे एक फैन ने सवाल किया- अबराम को कब दिखा रहे हैं ये मूवी? किंग खान बोले- अबराम ने ये फिल्म देख ली है. वो हर पल गाता रहता है- मैं Lavatory जाना चाहता हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement