राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके ठीक एक दिन बाद प्रभास की 'सलार' भी बड़े पर्दे पर पहुंचेगी. दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा घमासान होने वाला है और फिल्म बिजनेस दोनों फिल्मों से तगड़ा कमाल करने की उम्मीद कर रहा है. मगर फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही दोनों फिल्मों ने क्लैश का तगड़ा माहौल बनाना शुरू कर दिया है और इस काम में शाहरुख की फिल्म फिलहाल आगे नजर आ रही है.
मंगलवार को 'डंकी' के मेकर्स ने इसका ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किया, जिसे जनता काफी पसंद कर रही है. इस साल शाहरुख को तीसरी बार बड़े पर्दे पर धमाल करते देखने के लिए तैयार जनता, 'डंकी' का ट्रेलर खूब एन्जॉय कर रही है. इसका सबूत बनकर एक नया और बड़ा रिकॉर्ड बन चुका है.
ट्रेलर की टक्कर में आगे निकली 'डंकी'
प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया था. KGF 2 जैसी शानदार गैंगस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील, 'सलार' के डायरेक्टर हैं. ट्रेलर में दिखा कि वो पर्दे पर किस तरह का डार्क और वायलेंट कहानी लेकर आ रहे हैं. ये उन प्रोजेक्ट्स में से है जिनका इंतजार फिल्म फैन्स को इस साल की शुरुआत से था. इसलिए ट्रेलर आया, तो यूट्यूब पर फैन्स ने दिल खोलकर ये ट्रेलर देखा.
'सलार' के हिंदी ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. प्रभास की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 'सलार' का ट्रेलर, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया. लेकिन अब 'डंकी' के ट्रेलर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
24 घंटे पूरे होने से पहले ही 'डंकी' के ट्रेलर पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर, अब हिंदी में पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया है.
हिंदी फिल्मों के सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर
'सलार' से पहले भी सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर प्रभास के ही नाम था. उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर पहले 24 घंटे में 52 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. 'डंकी' और 'सलार' के बाद अब 'आदिपुरुष' तीसरे नंबर पर है.
इन फिल्मों के बाद सबसे ज्यादा देखे गए हिंदी ट्रेलर रणबीर कपूर के नाम हैं. इस साल आई उनकी दोनों फिल्मों के ट्रेलर इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर आते हैं. उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर, पहले 24 घंटे में 50.96 मिलियन व्यूज लेकर आया था. जबकि ब्लॉकबस्टर होने जा रही 'एनिमल' के ट्रेलर पर 25 घंटे में 50.60 मिलियन व्यूज थे.
'डंकी' और 'सलार' के क्लैश का दमदार आगाज हो चुका है. दोनों फिल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं और जनता इन्हें आजमा रही है. जल्द ही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि दोनों में से कौन सी फिल्म जनता को ज्यादा पसंद आती है.
सुबोध मिश्रा