'मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था...', शाहरुख खान को धमकी के आरोप में फंसे फैजान का दावा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब 'जवान' स्टार शाहरुख खान को भी धमकी देने का मामला सामने आया है. कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है. अब फैजान ने आजतक से बात की है और कहा है कि उसका फोन कुछ दिन पहले चोरी हो गया था.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली ,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री और शाहरुख के फैन्स हैरान हैं. जानकारी के अनुसार, कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है. कहा गया कि उसने शाहरुख को धमकी देने के बाद फोन बंद कर दिया है. 

हालांकि, इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. शाहरुख को धमकी देने के आरोपी फैजान ने आजतक से बात की है. फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. 

Advertisement

धमकी देने के आरोपी ने कही ये बात 
जानकारी के अनुसार, शाहरुख को धमकी मिलने के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल ट्रेस की तो पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है. पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. रायपुर में पुलिस ने फैजान खान संग पूछताछ की. जहां फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो चुका है. 

धमकी में शाहरुख को क्या कहा गया?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान के नाम धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को किया गया था. फोन करने वाले ने कहा, 'शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना... अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.' जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है... अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.'

Advertisement

सलमान को पहले से मिल रहीं धमकियां
गुरुवार को इस खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैन्स को शॉक कर दिया कि सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल करके धमकी दी. गौरतलब ये है कि शाहरुख का घर भी मुंबई के बांद्रा इलाके में ही है.

पिछले महीने मुंबई में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से ही सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जो न सिर्फ बाबा सिद्दीकी के दोस्त थे, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई की उनसे पुरानी दुश्मनी भी रही है.

अक्टूबर के बाद सलमान के नाम पर दो अलग-अलग मौकों पर धमकी दी जा चुकी है और पुलिस ने इन घटनाओं में गिरफ्तारियां भी की हैं. बॉलीवुड अभी सलमान को मिल रही धमकियों को लेकर ही चिंता में था और इस बीच शाहरुख को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement