सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. साल की शुरुआत में किंग खान अपनी फिल्म 'पठान' लेकर आए थे. अब वो 'जवान' के साथ तहलका मचाने आ रहे हैं. जवान का प्रीव्यू कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. अब शाहरुख ने अपने फैंस के साथ #AskSRK सेशन किया. इस सेशन के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के अटपटे सवालों के मजेदार जवाब दिए.
जवान की शूटिंग के दौरान लगी चोट?
#AskSRK सेशन के दौरान कई फैंस ने शाहरुख खान को प्यार दिया. कई यूजर्स ने फिल्म 'जवान' को लेकर अपना उत्साह शेयर करते हुए लिखा कि वो फिल्म को देखने के लिए बेसब्र हैं. वहीं कुछ ने शाहरुख के अलग-अलग लुक्स पर बात की. इस बीच एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा, 'शूटिंग के दौरान कितनी चोट लगी सर?' इसके जवाब में किंग खान बोले, 'जब तक दिल पर चोट ना लगे बाकी सब चलता है.'
ट्रोल को दिया जवाब
एक यूजर ने शाहरुख को ट्रोल करने के लिए इरादे से ट्वीट किया, 'तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो?' शाहरुख ने अपने चबल अंदाज में जवाब दिया, 'तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो??'
'जवान' के प्रीव्यू में शाहरुख खान को कई अलग-अलग अवतारों में देखा गया है. इसमें से एक में एक्टर पट्टियों से लिपटे नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में भाला है. इस लुक को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट लिखा, 'सिर ये आप ही ना?' जवाब में शाहरुख बोले, 'या तो मैं हूं या फिर मेरी ममी होंगी! हाहा.'
कैसे की रोल की तैयारी?
कुछ यूजर्स ने शाहरुख से उनके रोल के बारे में पूछा. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आपने जवान में अपने किरदार को लेकर तैयारी करने के लिए बहुत सारी फिल्में देखी थीं?' जवाब में सुपरस्टार ने बताया, 'मैंने एटली की बहुत सारी फिल्में देखी थीं. विजय सर. अल्लू अर्जुन सर. यश और कई स्टार्स की फिल्मों को मैंने देखा ताकि जिस दुनिया में हम अपनी कहानी बना रहे हैं उसकी भाषा के एक्स्प्रेशन को समझ सकूं. और हां, फिर मैंने अपने किरदार की तैयारी की.'
इसी के साथ शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' से नया पोस्टर भी शेयर कर दिया है. इस पोस्टर में एक्टर के बाल्ड लुक को देखा जा सकता है. ग्रे टी-शर्ट, रेड एंड ब्लैक चेक वाली शर्ट और डेनिम पहने शाहरुख खान दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके दोनों हाथों में बंदूकें हैं और आंखों पर स्टाइलिश काला चश्मा है. फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.
aajtak.in