Shah Rukh Khan-Aryan Khan को मिला राज बब्बर का सपोर्ट, बोले- मुश्किलें उन्हें हिला नहीं सकती

आर्यन खान को मुंबई के किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. शुक्रवार को उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी. फिलहाल आर्यन खान अन्य आरोपियों के साथ मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement
आर्यन खान, शाहरुख खान, राज बब्बर आर्यन खान, शाहरुख खान, राज बब्बर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • शाहरुख को मिला राज बब्बर का सपोर्ट
  • राज बब्बर ने आर्यन को दी दुआ

शाहरुख खान के आर्यन खान क्रूज पार्टी ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं. ऐसे में शाहरुख खान और उनके परिवार को बॉलीवुड के सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. रवीना टंडन, फराह खान और शेखर सुमन के बाद अब शाहरुख खान के सपोर्ट में राज बब्बर ने ट्वीट किया है. राज बब्बर ने कहा कि शाहरुख को मुश्किलें नहीं हिला सकती हैं.

राज बब्बर ने किया शाहरुख का सपोर्ट 

Advertisement

राज बब्बर ने शाहरुख खान और आर्यन खान के बारे में ट्वीट लिखते हुए लिखा, 'वे यहां आए, उन्होंने चीजों का सामना किया और एक अद्वितीय सफलता प्राप्त की. मैं शाहरुख खान को लंबे समय से जनता हूं और मुझे पता है कि मुश्किलें उनकी रूह हो हिला नहीं सकतीं. दुनिया उनके बेटे को जख्मों के जरिए सीख दे रही है. मैं जनता हूं कि एक योद्धा का बेटा जरूर पलटकर लड़ाई करेगा. यंग मैन को मेरी दुआएं.'

Aryan Khan की जमानत का विरोध करेगी NCB, Shah Rukh Khan के ड्राइवर से मिली ये अहम जानकारी

शेखर सुमन ने भी किया ट्वीट

राज बब्बर से पहले शेखर सुमन ने शाहरुख खान और गौरी खान को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था. शेखर सुमन ने अपने ट्वीट के जरिए बताया था कि जब उनके 11 साल के बेटे का देहांत हुआ, तो सिर्फ शाहरुख खान ही ऐसे एक्टर थे जो उनसे मिलने गए थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जब मैंने अपने बड़े बेटे आयुष को 11 साल की उम्र में खोया था शाहरुख इकलौते एक्टर थे जो पर्सनली मुझसे फिल्म सिटी में शूट के दौरान मिलने आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और मेरे बेटे के जाने पर दुख जताया था. मुझे यह समझकर बेहद दर्द होता है कि एक पिता के रूप में उनपर क्या गुजर रही होगी.'

Advertisement

आर्यन खान की जमानत के लिए सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में दायर की याचिका

आर्यन खान को मुंबई के किला कोर्ट ने 14 इन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. शुक्रवार को उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी. फिलहाल आर्यन खान अन्य आरोपियों के साथ मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं. वहीं मुनमुन धमेचा और अन्य महिला आरोपी बायकुला जेल में हैं. आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement