फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. फरहान-शिबानी की शादी 19 फरवरी को हुई थी. पर अब तक लोगों के सिर से इनकी वेडिंग का खुमार नहीं उतरा है. अभी तक आपने फहरान-शिबानी की वेडिंग की बहुत सी तस्वीरें और वीडियोज देख ले होंगे. पर अभी भी कुछ बचा है, जो शायद आपने मिस कर दिया है. जानते हैं क्या?
सास ने किया बहू का वेलकम
टीवी सीरियल और फिल्मों में हमने कई बार सास-बूह की टकरार और प्यार देखा है. ये सब देखने के बाद लोगों ने मन में सास-बहू के रिश्ते को लेकर एक धारणा भी बना ली है. पर शबाना आजमी हम सबकी सोच से काफी अलग निकलीं. शबाना ने अपनी नई बहू यानी शिबानी दांडेकर के लिये एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.
Kapil Sharma के tweet पर शिल्पा शेट्टी का तंज, अब तो वाइन शॉप खुले हैं...
पोस्ट में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का पूरा हरा-भरा परिवार नजर आ रहा है. खैर, अब अपने मुद्दे पर वापस आते हैं. तस्वीर शेयर करते हुए शबाना लिखती हैं कि 'खुशहाल परिवार प्यारी शिबानी का फैमिली में स्वागत करता है.' शबाना की पोस्ट पर बहू रानी शिबानी ने ढेर सारी हार्ट इमोजी भी पोस्ट की हैं. देख रहे हैं ना आप सास-बहू की ये जोड़ी एक-दूसरे पर किस कदर प्यारी लुटा रही है.
दमदार परफॉर्मेंस से सबको लूटने आ रही हैं Sapna Choudhary, दिल संभाल कर रखियेगा
पसंद आया शबाना का अंदाज
जिस तरह शबाना ने शिबानी के लिये पोस्ट लिखा उनका वो अंदाज सबको काफी पसंद आ रहा है. इसलिये देखते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. तस्वीर में बॉलीवुड की एक हैप्पी फैमिली दिख रही है. फोटो में फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, शिबानी दांडेकर, तान्वी आजमी, हनी ईरानी और फराह खान के साथ परिवार के बाकी लोग हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. वैसे सास ने तो बहू के लिये पोस्ट लिख दी. अब बारी शिबानी की है.
aajtak.in