इंटिमेट सीन से पहले रोने लगीं शबाना आजमी, शशि कपूर ने डांटा, फ‍िर ऐसे हुआ शूट

शबाना ने बताया कि जब अचानक उन्हें शशि के अपोजिट 'हीरा और पत्थर' में कास्ट किया गया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. लेकिन शशि कपूर ने उन्हें झाड़ लगा दी थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये उनका 'प्यार दिखाने का तरीका' था.

Advertisement
शबाना आजमी, शशि कपूर शबाना आजमी, शशि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

देश की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक शबाना आजमी ने शशि कपूर के लिए अपनी दीवानगी के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे शशि कपूर ने उनके साथ रूखा बर्ताव किया था. 

पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड बना चुकीं शबाना ने बताया कि वो 9 साल की उम्र से शशि कपूर की फैन थीं. शशि के लिए उनकी दीवानगी इतनी पक्की थी कि वो उनकी तस्वीरें खरीदने के लिए पॉकेट बचाया करती थीं. मगर जब अचानक उन्हें शशि कपूर के साथ फिल्म करनी पड़ी तो कुछ ऐसा हुआ कि उनके बर्ताव से शबाना का दिल टूट गया. 

Advertisement

शबाना हर संडे लेती थीं शशि कपूर का ऑटोग्राफ
जूम के साथ एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया कि शशि कपूर एकमात्र एक्टर थे जिनका ऑटोग्राफ उन्होंने उनकी फोटो पर लिया था. शबाना ने बताया कि शशि हर संडे अपने परिवार के साथ, अपने पिता पृथ्वीराज कपूर से मिलने आते थे, जो उनके पड़ोसी थे. उन्होंने बताया, 'तो मैं अपनी पॉकेट मनी बचाती थी और शशि कपूर की ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ खरीदती थी और हर संडे जाकर उनका ऑटोग्राफ लेती थी.' 

शबाना ने बताया कि जब अचानक उन्हें शशि के अपोजिट 'हीरा और पत्थर' में कास्ट किया गया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. लेकिन शशि कपूर ने उन्हें झाड़ लगा दी थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये उनका 'प्यार दिखाने का तरीका' था. शबाना ने शशि के साथ अपनी फिल्म 'फकीरा' (1976) के गाने 'दिल में तुझे बिठाकर' का उदाहरण देते हुए बताया, 'मैं उनके आने से पहले सेट पर पहुंच गई सत्यनारायण जी कोरियोग्राफी कर रहे थे और मैंने देखा कि स्टेप्स बहुत इंटिमेट थे. मैं उस समय बहुत यंग थी और मेरी आंखों में आंसू आ गए, मैं सेट्स से चली गई और मेरा दिल बेचैन हो रहा था क्योंकि मैं सच में वो शॉट्स नहीं करना चाहती थी.' 

Advertisement

शबाना ने बताया कि वो अंदर जाकर, अपने हेयरड्रेसर के पास बैठकर रोने लगीं और अचानक दरवाजे पर जोर से नॉक हुई. शबाना ने बताया, 'वो शशि कपूर थे. आते ही बोले 'क्या दिक्कत है तुम्हारी'.' जब शबाना ने उन्हें बताया कि वो इस तरह के सीन्स नहीं कर सकतीं तो उन्होंने कहा- 'क्यों, जब तुम एक्ट्रेस बनीं और कहा कि मम्मी, मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी... तब तुमको खयाल नहीं आया कि इस तरीके की चीजें तुमको करनी हैं? बेवकूफ लड़की.' शबाना ने बताया कि इतना कहकर शशि कपूर चले गए. 

शबाना ने आगे बताया, 'मैंने अपने हेयर ड्रेसर को देखा और कहा- 'कितने बेकार हैं वो, मुझे कैसे सुना गए देखिए.' और फिर आधे घंटे बाद, मैं सेट पर गई और उन्होंने सारे स्टेप्स बदलवा दिए थे. वो इस तरह के आदमी थे.' 

शशि कपूर ने ही तुड़वाई थी शबाना की भूख हड़ताल
प्यार दिखाने के इस तरीके के लिए शशि कपूर को 'क्रेजी' बोलते हुए शबाना ने बताया कि जब वो स्लम में रहने वालों के सपोर्ट में भूख हड़ताल पर बैठी थीं तब भी उन्होंने बड़ा रोल निभाया था. हालांकि, उन्होंने कभी इसका क्रेडिट नहीं लिया. शबाना ने बताया कि उनकी भूख हड़ताल के दौरान सिर्फ शशि कपूर ही उनसे मिले पहुंचे थे. 

Advertisement

वही उनकी मांगें लेकर, तत्कालीन मुख्यमंत्री एस.बी. चव्हाण के पास पहुंचे थे और कहा था, 'फिल्म इंडस्ट्री आपके लिए इतना कुछ करती है और हमारी इंडस्ट्री के मुख्य लोगों में से एक भूख हड़ताल पर है, आपको कुछ करना पड़ेगा.' पांच दिनों से जारी ये भूख हड़ताल शशि की वजह से ही हल हुई थी. और जब शबाना ने मंच से शशि कपूर को क्रेडिट देना चाहा तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ये तुम्हारी जीत है.' 

शशि कपूर और शबाना आजमी ने 'हीरा और पत्थर' (1977), चोर सिपाही (1977), 'अतिथि' (1978) और 'ऊंच नीच' (1989) जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. शशि कपूर ने काफी लंबे समय बीमार रहने के बाद 4 दिसंबर, 2017 को अपनी आखिरी सांसें ली थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement