कैमरे के सामने नई नहीं Sara Tendulkar, इस ऐड में आई हैं नजर, आपने नोटिस किया?

Sara Tendulkar Bollywood debut: रिपोर्ट्स की मानें तो अब 24 वर्षीय सारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वे इसके लिए एक्टिंग क्लासेस भी ले रही हैं. लेकिन सारा के लिए कैमरा फेस करना कोई नई बात नहीं है. वे एक ऐड का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा उनके फोटोशूट्स भी हमेशा चर्चा में रहते हैं.

Advertisement
सारा तेंदुलकर सारा तेंदुलकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • सारा कर सकती हैं अपना डेब्यू
  • सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

Sara Tendulkar Bollywood debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. सारा अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और इस समय भारत में हैं. मौजूदा IPL टूर्नामेंट में उन्हें अपनी टीम मुंबई इंडियन्स को चीयर करते भी देखा गया. जब सचिन खेलते थे तो भी सारा अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में होती थीं. लेकिन अब सारा बड़ी हो गई हैं. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब 24 वर्षीय सारा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वे इसके लिए एक्टिंग क्लासेस भी ले रही हैं. लेकिन सारा के लिए कैमरा फेस करना कोई नई बात नहीं है.

Advertisement

इस एक्ट्रेस संग ऐड में नजर आई थीं सारा

जी हां, सारा ऐड का हिस्सा रह चुकी हैं. ये बात बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है. साल 2021 में ही सारा एक मॉडलिंग ऐड में नजर आई थीं. ये ऐड उन्होंने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रैंड Ajio Luxe के लिए किया था. इसमें वे एक्ट्रेस बनिता सिंधू और तान्या श्रॉफ संग नजर आई थीं. ऐड में वे अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आई थीं. उस दौरान इस ऐड ने लोगों की अटेंशन गेन की थी और ये बातें सामने आने लगी थीं कि सारा एक्टिंग में इंटरेस्टेड हैं और फ्यूचर में बॉलीवुड का हिस्सा बन सकती हैं.

ऐड की बात करें तो ये एक फैशन ऐड था और इसमें सारा का अंदाज फैंस को पसंद आया था. वे ब्राउन कलर के वन पीस में गॉर्जियस लग रही थीं. इसके अलावा वे ग्रीन कलर की स्ट्रिप्ड वन पीस ड्रेस में भी नजर आई थीं. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे साफ है कि सारा पहले से ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वे कभी स्टनिंग, कभी ग्लैमरस तो कभी सिंपल फोटोज से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. फैंस हमेशा ही उनकी फोटोज के इंतजार में रहते हैं.

Advertisement

Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर की लंदन में मस्ती, शेयर किया कॉफी बनाने का अनुभव

अर्जुन को पसंद है क्रिकेट

सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपना ग्रेजुएशन किया. सारा की तरफ से हालांकि अभी तक उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वहीं सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वे अपने पिता सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर तलाश रहे हैं. मुंबई इंडियंस के मैच में उन्हें पिता संग बैठे कई दफा देखा भी गया है. वे बड़ी बारीकी से क्रिकेट को ऑब्जर्व करते हैं और सीनियर्स संग डिस्कस करते नजर आते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement