फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती हैं. अब सारा ने अपनी मां अमृता सिंह संग एक तस्वीर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां को खूबसूरत वातावरण देने के लिए धन्यवाद भी किया है.
सारा अली खान ने शेयर किया पोस्ट
तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह सारा अली खान के बचपन की फोटो है. इसमें सारा अपनी मां अमृता सिंह की गोदी में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनकी मां सारा को देखकर काफी खुश हो रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां को खुद की जिंदगी बताया है और उनके आस पास खूबसूरत वातावरण पैदा करने के लिए धन्यवाद किया है.
सारा ने कैप्शन में लिखा, "पूरी दुनिया को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं और हमेशा ही एक बेहतरीन वातावरण बनाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया, " उनका यह पोस्ट सभी को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वहीं उनके फैंस भी तस्वीर पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे अपने रिपोर्टिंग वाले स्टाइल में कहती हैं- नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप सुन सकते हैं कि ये है पानी की ध्वनि, ये बहुत खूबसूरत है सो सनी, हवा है प्यारी, स्वीट हनी. प्लीज लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब अगर आपको लगे कि ये है फनी."
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि सारा पिछली बार 'कुली नं. 1' में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. जल्द ही वे अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. सारा बीते दिनों मालदीव वेकेशन पर गई थीं, जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इसके अलावा वे अपने परिवार के साथ कश्मीर भी गई थीं, जहां से उनका एक फनी साइड फैंस को देखने को मिला था.
aajtak.in