Ae Watan Mere Watan: अंग्रेजों से आजादी की आखिरी लड़ाई में उतरीं सारा अली खान, हथियार बना सीक्रेट रेडियो स्टेशन

सारा का किरदार महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रभावित होकर देश के लिए कुछ करने की जिद ठाने नजर आता है. इसके बाद वो कहानी में एक रेडियो स्टेशन शुरू करती नजर आती हैं जिसका मकसद देश के लोगों तक आजादी के संदेश पहुंचाना नजर आ रहा है.

Advertisement
'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू ओटीटी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर आ गया है. भारत की आजादी की जंग पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी तो दिलचस्प लग ही रही है, सारा भी अपनी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म में पूरी जान लगाती नजर आ रही हैं. 

करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन 'ऐ वतन मेरे वतन' को कन्नन अय्यर और दरब फारूकी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं और उनके साथ 'लापता लेडीज' फेम स्पर्श श्रीवास्तव भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में सारा, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रेरित एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक अनोखी कहानी लेकर आई 'ऐ वतन मेरे वतन'
सारा अली खान की फिल्म की कहानी 1940 के बाद के दौर पर बेस्ड नजर आ रही है. उनका किरदार महात्मा गांधी का दिया ऐतिहासिक नारा- 'करो या मरो'; दोहराता नजर आ रहा है. गांधी ने ये नारा 1942 में, मुंबई में अपने एक भाषण के दौरान दिया था. इसे 'भारत छोड़ी आंदोलन' की शुरुआत भी कहा जाता है. 

सारा का किरदार महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रभावित होकर देश के लिए कुछ करने की जिद ठाने नजर आता है. इसके बाद वो कहानी में एक रेडियो स्टेशन शुरू करती नजर आती हैं जिसका मकसद देश के लोगों तक आजादी के संदेश पहुंचाना नजर आ रहा है. उनका ये किरदार, स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता से प्रेरित है. 

Advertisement
'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'ऐ वतन मेरे वतन' के ट्रेलर में सारा का ये रेडियो स्टेशन, अंग्रेजों के राडार पर भी नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें खतरा है कि इससे प्रसारित होने वाले मैसेज भारतीय जनता को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ सारा और उनके साथी देश के लिए जान देने तक को तैयार दिख रहे हैं. यहां देखिए 'ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर:

कब और कहां रिलीज होगी 'ऐ वतन मेरे वतन'
देश की आजादी की लड़ाई वैसे तो कई फिल्मों और शोज में दिखाई जा चुकी है. मगर 'ऐ वतन मेरे वतन' इस कहानी के जिस हिस्से पर फोकस कर रही है, वो अपने आप में बहुत थ्रिलिंग है. अंग्रेजी शासन में भारत के क्रांतिकारियों का, एक सीक्रेट रेडियो के जरिए लोगों तक मैसेज पहुंचाना, ट्रेलर में काफी थ्रिलिंग नजर आ रहा है. 

सारा अली खान की ये पहली पीरियड फिल्म है और वो इस रोल में अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं . 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. फिल्म का लुक और कहानी तो दिलचस्प लग रहे हैं. अब देखना ये है कि सारा अपनी नई फिल्म में जनता को इतना इम्प्रेस कर पाती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement