किस साउथ स्टार पर आया सारा अली खान का दिल? Ex बॉयफ्रेंड पर किया ऐसा कमेंट, हंसकर लोटपोट हुईं जाह्नवी

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर कॉफी विद करण में नजर आएंगी. करण जौहर सारा से उस शख्स का नाम पूछते हैं जिन्हें वे डेट करना चाहती हैं. पहले सारा मना करती हैं फिर साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम लेती हैं. सारा का ये जवाब सुन करण जौहर क्यों शॉक्ड हो जाते हैं? जानें

Advertisement
जाह्नवी कपूर-सारा अली खान जाह्नवी कपूर-सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

कॉफी विद करण 7 के पहले धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस दूसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों की गेस्ट को जानने की बेताबी भी है. तो आपके इंतजार पर विराम लगाते हुए शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की दोस्ती के बाद आपको सारा अली खान और जाह्नवी कपूर BFFs गोल्स देंगी.

Advertisement

सारा-जाह्नवी ने खोले सीक्रेट्स
प्रोमो वीडियो में सारा और जाह्नवी को देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है. कॉफी काउच पर ढेर सारे सीक्रेट्स खुलने वाले हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ सबसे बड़ा हाईलाइट होने वाली है. प्रोमो में करण जौहर दोनों की दोस्ती कैसे हुई इसके बारे में पूछते हैं. इसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं- सच में हमें बहुत सारे लोगों ने ये कहा क्यों तुम लोग एक दूसरे का अश्लील साइड बाहर लाते हो. इसके जवाब में हंसते हुए सारा अली खान कहती हैं- देखो.

सारा ने दिए मजेदार जवाब
इसके बाद करण जौहर सारा से उस शख्स का नाम पूछते हैं जिन्हें वे डेट करना चाहती हैं. मगर सारा इसका जवाब नहीं देना चाहतीं. फिर थोड़ा रुककर वे साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का नाम लेती हैं. सारा का ये जवाब सुनकर करण जौहर चौंक जाते हैं. वो जाह्नवी से कहते हैं- मेरे ख्याल से तुम विजय देवरकोंडा के साथ थीं. तभी सारा ने जाह्नवी से पूछा क्या तुम विजय देवरकोंडा को पसंद करती हो? जाह्नवी कहती हैं ये क्या हो रहा है.

Advertisement

एक्स पर क्या बोलीं सारा?

कॉफी गपशप यही नहीं रुकी. सारा की लव लाइफ पर सवाल करते हुए करण ने पूछा, तुम्हारा एक्स क्यों तुम्हारा एक्स है इसकी एक वजह बताओ. सारा ने इसका मजेदार जवाब दिया. ऐसा कि तीनों ठहाके मारकर हंसने लगे. जाह्नवी तो काउच से गिरने ही वाली थीं. सारा अपने स्वैग में बोलीं- क्योंकि वो सभी का एक्स है. अब सारा अली खान ने इस कमेंट से किसकी तरफ इशारा किया है ये तो नहीं मालूम, लेकिन लोगों को शो का मस्ती भरा ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.

दोनों एक्ट्रेस की केमिस्ट्री भी फैंस का दिल जीत रही है. कॉफी विद करण का ये धमाकेदार एपिसोड 14 जुलाई को ऑन एयर होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement