सबा ने शेयर की सारा अली खान की थ्रोबैक फोटो, फैंस ने इनाया से किया कंपेयर

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे फैमिली की कई सारी अनसीन फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान की कई सारी क्यूट थ्रोबैक फोटोज सबा ने शेयर की हैं. हाल ही में इस लिस्ट में एक और बहुत ही क्यूट और रेयर फोटो भी शामिल हो गई है.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • सारा अली खान की थ्रोबैक फोटो
  • बुआ सबा ने किया शेयर
  • फैंस ने की इनाया से तुलना

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन एक्ट्रेस में हैं जिनकी थ्रोबैक फोटोज खूब सुर्खियां बंटोरती हैं. एक्ट्रेस खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. मगर पिछले कुछ समय से ये कमान उनकी बुआ सबा अली खान के हाथों में हैं. सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे फैमिली की कई सारी अनसीन फोटोज शेयर करती रहती हैं. सारा अली खान की कई सारी क्यूट थ्रोबैक फोटोज सबा ने शेयर की हैं. हाल ही में इस लिस्ट में एक और बहुत ही क्यूट और रेयर फोटो भी शामिल हो गई है.

Advertisement

बुआ सबा ने शेयर की सारा की फोटो

सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर सारा की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान बड़ी छोटी उम्र में हैं और उन्होंने अपने हाथ से एक सैंडल उठाई हुई है. उन्होंने कुछ इस तरह से सैंडल को उठाया हुआ है जैसे कोई हाथ में फोन लेता है. सबा ने भी इसी अंदाज में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- सारा... मेरा पहला सेलफोन. 😉 नॉक नॉक, कौन है? हैलो मीडिया, 20 साल बाद आना. मैं तब तक बहुत फेमस हो जाऊंगी. 😎❤️😁 Mahsha'Allah 🧿 Photograph courtesy @saraalikhan95.

 

इनाया जैसी लग रहीं सारा! 

इस थ्रोबैक फोटो की बात करें तो इसमें सारा अली खान ब्लू कलर के कढ़ाईदार फ्रॉक में नजर आ रही हैं और बहुत क्यूट लग रही हैं. फोटो पर फैंस सारा के प्रति अपना प्यार लुटा रहे हैं. इसके अलावा कई सारे फैंस का तो ऐसा भी मानना है कि सारा अली खान अपनी कजिन सिस्टर इनाया जैसी लग रही हैं. बता दं कि सबा अली खान अधिकतर सारा और इनाया की ही फोटोज शेयर करती हैं.

Advertisement

यश चोपड़ा की इस फिल्म के 40 साल पूरे, भविष्य के 5 सांसदों ने किया था काम

अक्षय कुमार के अपोजिट आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की अगली फिल्म अतरंगी रे है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे. इससे पहले सारा अली खान ने वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में काम किया था. मगर फैंस की तरफ से फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement