सात साल तक चला संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का रिलेशन, इस कारण टूटा रिश्ता

त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एन‍िथ‍िंग' सेशन में कई सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी किसी ने रिलेशनश‍िप में धोखा दिया है. इसपर त्रिशाला ने हां में जवाब दिया.

Advertisement
त्र‍िशाला दत्त त्र‍िशाला दत्त

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक समय अपने रिलेशनश‍िप को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अब वे सोशल मीड‍िया पर लोगों की मानस‍िक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस संग अपने रिलेशनश‍िप को लेकर खुलकर बातचीत की. इ स दौरान उन्होंने अपने सबसे लंबे रिलेशन और उसके टूटने की वजह पर चर्चा की. 

Advertisement

रव‍िवार को त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एन‍िथ‍िंग' सेशन में कई सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कभी किसी ने रिलेशनश‍िप में धोखा दिया है. इसपर त्रिशाला ने हां में जवाब दिया. एक अन्य यूजर ने त्रिशाला के सबसे लंबे रिलेशनश‍िप और उसके टूटने के पीछे कारण पर सवाल किया. इसपर त्रिशाला ने बताया कि उनका अब तक का सबसे लंबा रिलेशनश‍िप सात साल का था'.

क्यों टूटा बॉयफ्रेंड संग त्रिशाला का रिश्ता? 

'इसके टूटने के पीछे वजह पर उन्होंने आगे जवाब दिया- 'ये क्यों खत्म हुआ इसकी ज्यादा ड‍िटेल में नहीं जाउंगी पर हमने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया था. वो उस समय एक नई जिंदगी के लिए तैयार था पर मैं नहीं. इसके अलावा इतने सालों में हमारे बीच कई अंतर पैदा हो गए थे. ये होता है. आज वो शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. उसे मेरी शुभकामनाएं'. 

Advertisement
त्र‍िशाला दत्त इंस्टा स्टोरी
त्र‍िशाला दत्त इंस्टा स्टोरी

जब अपने टॉक्स‍िक रिलेशन पर त्रिशाला ने खोला था राज 

मालूम हो कि त्रिशाला दत्त, एक्टर संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला लाइमलाइट से दूर रहती हैं पर सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. वे कई दफा अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वे एक ऐसे रिलेशनश‍िप में थीं जिसमें उनके बॉयफ्रेंड ने उसे धीरे-धीरे अपने दोस्तों से दूर कर दिया, त्रिशाला ने कहा था कि उसका बॉयफ्रेंड उसे कचरे के डिब्बे की तरह ट्रीट करता था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement