ऐसे तैयार हुआ 'एनिमल' का म्यूजिक एल्बम, 'अर्जन वेल्ली' पर 5 साल से थे सिर्फ 350 व्यूज, रेडियो पे मिला फ्रेडी का गाना

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का म्यूजिक बहुत पसंद किया जा रहा है. पंजाबी 'अर्जन वेल्ली' से लेकर, ईरानी और मराठी गानों तक का फिल्म में बहुत बेहतरी इस्तेमाल हुआ है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अब बताया है कि उन्हें ये शानदार गाने कैसे मिले थे.

Advertisement
'अर्जुन वेल्ली' गाने में रणबीर कपूर 'अर्जुन वेल्ली' गाने में रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों हर बातचीत का गर्मागर्म मुद्दा है. एक तरफ तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. दूसरी तरफ 'एनिमल' के कंटेंट को लेकर जमकर बहस भी छिड़ी हुई है. क्रिटिक्स से लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स तक इसे गैरजरूरी रूप से हिंसक और महिला विरोधी बता रहे हैं. कईयों का आरोप है कि 'एनिमल' टॉक्सिक मर्दानगी को चमकाकर पर्दे पर दिखाती है और ये समाज के लिए गलत है. 

Advertisement

इन दो चीजों से अलग, जिस तीसरी चीज के लिए 'एनिमल' की खूब चर्चा है, वो है इसका म्यूजिक. पंजाबी लोक परंपरा से निकले 'अर्जन वेल्ली' से लेकर ईरानी गाने 'जमाल कुदू' और मराठी गाने तक, 'एनिमल' में कई मौकों पर कमाल के गाने यूज हुए. अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया है कि उन्होंने ये शानदार गाने फिल्म के लिए चुने कैसे. 

मूड बनाने के लिए था 'जमाल कुदू'
कनेक्ट एफएम कनाडा से बात करते हुए संदीप ने बताया कि जबतक उन्हें ये नहीं पता होता कि फिल्म में क्या म्यूजिक यूज करने वाले हैं, तबतक वो कहानी आगे नहीं बढ़ा पाते. और इसलिए वो शूट से पहले गानों पर खूब रिसर्च करते हैं. संदीप ने बताया कि वो अपनी हर फिल्म के लिए कुछ गाने खोजकर निकालते हैं जो 'मूड मैटेरियल' का काम करते हैं, यानी कहानी का मूड सेट करते हैं. 

Advertisement

ऐसे ही रिसर्च करते हुए उन्हें ईरानी गाना 'जमाल कुदू' मिला था, जिसे उन्होंने फोल्डर में सेव कर लिया था. जब वो अबरार का किरदार करने के लिए बॉबी से मिले तो उनके पास ये गाना पहले से था और शूट पर भी इस गाने का यूट्यूब वीडियो चलाया गया था.

यूट्यूब पर ही गुमनाम था 'अर्जुन वेल्ली' 
संदीप ने बताया कि 'अर्जन वेल्ली' उन्हें यूट्यूब पर ही मिला था और 5 साल से इस गाने पर सिर्फ 350 व्यूज थे. उन्होंने बताया, 'जब कुल्हाड़ी वाली लड़ाई हो रही है, तो मुझे गाना चाहिए था. मुझे एक गुस्से सेभरा, हिम्मत देने वाला गाना चाहिए था, जो पिंड से आए लड़के (फिल्म में रणबीर के कजिन) पंजाबी में गाएं.' 

संदीप ने आगे बताया, 'मैं किसी पुराने लोकगीत की तलाश में था और हमें (भूपिंदर) बब्बल जी का गाना यूट्यूब पर मिला. इसपर 5 साल में 350 व्यूज थे. यही गाना, यही धुन, लेकिन किसी ने इसे नोटिस नहीं किया था. मैंने कहा मुझे ये गाना चाहिए और हमने इनका पता लगाया. वो कनाडा में कहीं पर थे. वो चंडीगढ़ आए और हम दिल्ली में मिले. मैंने उनसे कहा मुझे आपका गाना चाहिए और उन्होंने पूरी शालीनता से यूट्यूब से वो गाना हटा लिया. और हमने इसमें थोड़ा म्यूजिक जोड़ा और बस बन गया.' 

Advertisement

फिल्म में फ्रेडी के किरदार की एंट्री के बाद से और इसके बाद आए एक्शन सीन में जो मराठी गाना 'डॉल्बी वाल्या', संदीप रेड्डी को बॉम्बे से गोवा के रास्ते में रेडियो सुनते हुए मिला था. 'एनिमल' के डायरेक्टर ने बताया कि इसी तरह उन्होंने अपनी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के इवेंट पर एक बैंड को सुना था, जो ए आर रहमान के गाने को बिना करप्ट किए बहुत शानदार अंदाज में प्ले कर रहे थे. 'रोजा' फिल्म में गाने 'दिल है छोटा सा' की धुन फिल्म में यही बैंड प्ले कर रहा है, जिसपर रणबीर की एंट्री होती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement