एक्ट्रेस समांथा और नागा चैतन्या ने 4 साल शादी निभाकर हाल हीं में अपने तलाक की खबर दी थी, खबर सुन दोनों के फैंस को काफी झटका लगा था क्योंकि दोनों लोगों के फेवरेट कपल में गिने जाते थे. हालांकि तलाक पर दोनों इतने दिनों से चुप्पी साधे हुए थे.
फैंस को भी तलाक की वजह जानने का इंतजार था क्योंकि अचानक तलाक की खबर ने सभी को शॉक कर दिया था. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में समांथा की बाते सुनकर लगता है कि वह जल्द ही अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ जाएंगी.
समांथा बनी स्ट्रॉग
समांथा ने उदाहरण के साथ कहा कि समस्या को हल करने से पहले उसे स्वीकारना जरूरी है, एक बार जब आप समस्या को अपने सामने स्वीकार लेते हैं तो आधा काम ऐसे ही हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर लोग आपकी परिस्थितियों को स्वीकार नहीं सकते हैं, जिसके चलते वह आपके साथ नहीं रह पाते, इससे यह एक कभी न खत्म होने वाली लड़ाई बन जाती है.
तलाक लेने से पहले शुरुआत में मुझे भी लगा कि में नहीं रह पाउंगी, मर जाउंगी लेकिन जिस तरह से में रह रही हूं यह देखकर में खुद शॉक होती हूं. मैं पहले खुद को एक कमजोर व्यक्ति मानती थी. लेकिन तलाक के बाद काफी बदलाव आ गए हैं, अपने इस पहलू से में अंजान थी.
पहली फिल्म के हिट होने से नहीं मिली खुशी
समांथा की पहली फिल्म इतनी हिट गई थी कि जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी तब से समांथा को लोग पहचानने लगे थे. लेकिन वह अचानक दर्शकों से मिले प्यार को समझ नहीं पाईं, लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होने लगी थीं. हालांकि समांथा को खुशी तो हुई लेकिन वह अलग सोचती थीं, उन्हें लगा कि अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद वह इस प्यार के लायक नहीं थी. लेकिन समांथा ने जल्द ही अपनी इस सोच को पीछे छोड़ दिया था.
aajtak.in