Sam Bahadur First Review: विक्की के मुरीद हुए अभिषेक बच्चन, फिल्म देख रो पड़े भाई, बोले- इससे बेहतर कुछ नहींं

सैम मानेक्शॉ का रोल निभा रहे विक्की कौशल ने उनके किरदार में ढलने में कितनी मेहनत की है. इससे तो हम सभी वाकिफ हो ही चुके हैं. लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग देख अब अभिषेक बच्चन भी उनके फैन हो चुके हैं. एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर सनी कौशल ने भी सैम बहादुर को सबसे अमेजिंग फिल्म बताया, वहीं अपने भाई विक्की की तारीफों के पुल बांधे.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. फील्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की जिंदगी पर बनी ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है. हाल ही में इसका प्रीमियर ऑर्गनाइज किया गया, जहां फिल्म को देख सेलेब्स भी खुद को इसका रिव्यू देने से रोक नहीं पाए. अभिषेक बच्चन और सनी कौशल ने अब तक की बेस्ट फिल्म बता दिया है. 

Advertisement

अभिषेक हुए विक्की के फैन

सैम मानेक्शॉ का रोल निभा रहे विक्की कौशल ने उनके किरदार में ढलने में कितनी मेहनत की है. इससे तो हम सभी वाकिफ हो ही चुके हैं. लेकिन उनकी बेहतरीन एक्टिंग देख अब अभिषेक बच्चन भी उनके फैन हो चुके हैं. अभिषेक ने फिल्म देखी और X पर इसका रिव्यू देते हुए लिखा- मैंने बीती रात सैम बहादुर देखी. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने जो कुछ किया और हासिल किया उसकी विशालता हैरान करने वाली है! और मेरी फेवरेट मेघना गुलजार ने इसे पर्दे पर बेहद बखूबी और खूबसूरती से उतारा है. ये एक बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है, भारत के महान बेटों में से एक का किरदार निभाना. लेकिन मेघना बेहद इसे शानदार ढंग से निभाती हैं. पूरी कास्ट और क्रू को, आपको बहुत गर्व होना चाहिए और इस कहानी को बताने के लिए धन्यवाद.

Advertisement

इसी के साथ अभिषेक ने विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख को लेकर कहा- मैं आपके बारे में क्या कहूं... आप हम सभी के लिए इस बार को इतना ऊंचा करते जा रहे हो. और फिर आप खुद ही इतनी सहजता से उस पर छलांग लगाते हैं, जैसे ये केवल सैम ही कर सकता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं, "शाबाश, स्वीटी"!!!

भाई का उमड़ा प्यार

एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर सनी कौशल ने सैम बहादुर को सबसे अमेजिंग फिल्म बताया, वहीं अपने भाई विक्की की तारीफों के पुल बांधे. सनी ने लिखा- क्या तो फिल्म है ये, बेहद ही अमेजिंग और जबरदस्त. थैंक्यू मेघना गुलजार, सैम बहादुर फिल्म बनाने के लिए. ये कहने लायक बात है कि आपने कितनी खूबसूरती से जिंदगी, कैरेक्टर, उस आदमी का प्यार जो उसे इस देश से रहा, पूरा यूनिफॉर्म, महज ढाई घंटों में समेटने में कामयाब रहे हो. इस फिल्म ने मुझे रुलाया है, हंसाया है, इंस्पायर किया है. सबसे महत्वपूर्ण बात की इस फिल्म से मैंने सीखा कि करेज और कैरेक्टर का मतलब क्या होता है. 

इसी के साथ सनी ने कास्ट की तारीफ करते हुए लिखा - सान्या और फातिमा ने फैंटास्टिक परफॉर्मेंस दिया है. जब मुझे लगता है कि विक्की अब तुमने अपना बेस्ट दे दिया है, तब तुम मुझे और सरप्राइज कर देते हो. मुझे पता है तुम खुद भी ये फिल्म करना चाहते थे. और अब समझ आया क्यों. मुझे लगता है तुमने नहीं इस फिल्म ने तुम्हें चूज किया है. मुझे नहीं लगता कि कोई और सैम को बेहतर तरीके से निभा पाता. तुमने अपना दिल, आत्मा, अपना सब कुछ इस फिल्म में लगा दिया है. इस शख्सियत को निभाने में तुम खुद को भूलकर उस किरदार को जी रहे हो. तुम्हारे डायलॉग्स, तुम्हारे शरीर सबसे ज्यादा मैं तुम्हारी आंखों में मैं सैम को देख सकता हूं. भाई, तुम पर बहुत गर्व है. 

Advertisement

सैम बहादुर 1 दिंसबर को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म को रियल लोकेशन्स और रियल आर्मी मेन के साथ शूट किया गया है. बता दें इसी दिन रणबीर कपूर स्टारर एनिमल भी रिलीज होने वाली है. देखना तो दिलचस्प होगा कि दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement