Shah Rukh Khan Birthday: 'आज अपने भाई का बर्थडे है', शाहरुख खान को सलमान ने दी बधाई

किंग खान शाहरुख 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कई सेलेब्स ने उन्हें स्पेशल पोस्ट लिखकर बधाई दी है. इनमें से एक सलमान खान भी हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
सलमान-शाहरुख सलमान-शाहरुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • सलमान ने किया शाहरुख को बर्थडे विश
  • सलमान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 2 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर कई सेलेब्स ने उन्हें स्पेशल पोस्ट लिखकर बधाई दी है. इनमें से एक सलमान खान भी हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने शाहरुख को 'मेरा भाई' बताया है. सोशल मीडिया पर सलमान और शाहरुख की थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है. 

Advertisement

सलमान ने किया शाहरुख को बर्थडे विश

सलमान खान ने थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज अपने भाई का बर्थडे है, हैप्पी बर्थडे मेरे भाई, शाहरुख खान". बता दें कि आर्यन खान के ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद सलमान खान को शाहरुख खान के घर पर स्पॉट किया गया था. वह उन्हें सपोर्ट देने एक्टर के घर पहुंचे थे. शाहरुख खान के लिए उनका यह जन्मदिन बेटे आर्यन खान की घर वापसी की सौगात लेकर आया है. जेल में पिछले 28 दिनों से बंद आर्यन खान घर लौट आए हैं. 

अब आर्यन परिवार संग दिवाली भी मना पाएंगे. बता दें कि आर्यन ड्रग्स केस में फंसे हैं. जब आर्यन खान जेल में थे तो गौरी और शाहरुख के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल हो गया था. शाहरुख ने बेटे को जेल से बरी कराने में पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने एड़ी से चोटी का जोर लगाया, जिसका नतीजा है कि आर्यन पिता के जन्मदिन पर उनके साथ हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान बन शख्स ने दिया फैंस को चकमा, मन्नत के बाहर का वीडियो वायरल

शाहरुख खान की बात करें तो वह दीपिका पादुकोण संग फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी थे. वहीं, आर्यन खान के ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा पकड़े जाने के बाद से शाहरुख ने शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था. अब शाहरुख खान जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए वापसी करेंगे. पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान का करियर ग्राफ कुछ खास नहीं चल रहा है. फिल्म 'जीरो' के बाद से एक्टर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में शाहरुख के लिए यह फिल्म काफी मायने रखती है और यह एक बड़े बजट की फिल्म भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement