इन दिनों सलमान खान जोर-शोर से अपनी फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. 26 नवंबर को ये फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में ही भाईजान सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के मंच पहुंचे. वैसे तो सलमान खान वहां 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए गये थे. पर उन्होंने सेट पर फिल्म 'तेरे नाम' के कुछ किस्से भी शेयर किये हैं. आइए आपको बताते हैं.
गुस्से में मुंडवाडे दिये थे बाल
2003 में आई सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' बॉलीवुड की चंद सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. शो पर फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान कहते हैं कि उन्हें ये फिल्म करने से हर किसी ने मना किया था. पर सलमान अपने दिल के सिवा किसी की कहां सुनते हैं. 'तेरे नाम' के दौरान भी उन्होंने अपने दिल की सुनी. सबकी राय को इग्नोर करते हुए उन्होंने फिल्म साइन कर दी.
इंतजार खत्म! Vicky Kaushal-Katrina Kaif की वेडिंग डेट आउट, राजस्थान में होगी हिंदू वेडिंग
सलमान खान बताते हैं कि वो किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. इस दौरान उनके दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा ने कहा कि उन्हें 'तेरे नाम' के लिए सिर मुंडवाना पड़ेगा. अब प्रोड्यूसर ने तो बोल दिया, लेकिन सलमान के लिए ये फैसला आसान नहीं था, क्योंकि उस टाइम वो बाकी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी थे. सलमान उस किस्से को याद करते हुए कहते हैं कि 'मुझे याद है मैं बुखार में था और दूसरी फिल्म का प्रोड्यूसर मुझे फोन करके शूटिंग पर आने के लिए कह रहा था.' बुखार में तप रहे सलमान इतना परेशान हुए कि सिर के सारे बाल मुंडवा दिये और गंजे हो गये.
राधे का रोल किया साइन
सलमान कहते हैं कि गंजा होने के बाद उन्होंने सुनील मनचंदा को फोन करके बताया कि वो सिर मुंडवा चुके हैं और फिल्म करने के लिए रेडी हैं. सलमान ने बताया कि कुछ वजहें थीं जो उन्होंने सबके मना करने बावजूद फिल्म साइन की. वो क्या वजह थी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा.
Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म को नहीं मिली अच्छी ओपनिंग, धीमी शुरुआत
2003 में जब ये फिल्म आई थी. तब फिल्म के गाने और सलमान का हेयरस्टाइल दोनों ही काफी फेमस हुआ था. हर गली-महौल्ले में उनके जैसी हेयरस्टाइल वाला बंदा दिख जाता था. इस समय सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' के चर्चे हो रहे हैं. दर्शकों के बीच जबरदस्त बज के बावजूद ये फिल्म अच्छा ओपनिंग कलेक्शन नहीं कर पाई है.
aajtak.in