जब सलमान को अवॉर्ड शो में मिला धोखा, टूटा पिता का दिल, गुस्से में दबंग खान ने ऐसे लिया बदला

सलमान खान ने अवॉर्ड शोज की पोल खोल दी है. इसे लेकर वो सुर्खियों छाए हुए हैं. सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे उन्हें एक बार वादा करने के बाद अवॉर्ड नहीं दिया गया था. एक्टर बताते हैं कि उन्हें इस शो में परफॉर्म करना था. लेकिन अवॉर्ड ना मिलने पर उन्होंने परफॉरमेंस देने से मना कर दिया था.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बॉलीवुड में अगर कोई दबंग एक्टर है तो वे सलमान खान हैं. भाईजान के नाम से फेमस सलमान खान को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. सलमान कभी भी अपनी बात कहने में नहीं हिचकते. ऐसे में अब उन्होंने अवॉर्ड शोज की पोल खोल सुर्खियों में जगह बना ली है. सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे उन्हें एक बार वादा करने के बाद अवॉर्ड नहीं दिया गया था. साथ ही ऐसा होने पर उन्होंने क्या किया.

Advertisement

जब सलमान को नहीं मिला अवॉर्ड

सलमान खान बताते हैं, 'मुझे बोला गया था कि अवॉर्ड शो में आ जाइए और हम आपको अवॉर्ड देने वाले हैं. तो मैं वहां अपने पिता को लेकर पहुंचा. मेरे पिता ने सूट पहना था. मेरा पूरा परिवार वहां आया था. खूबसूरत. और फिर नॉमिनेशन्स का ऐलान हुआ. फिर बोला गया बेस्ट एक्टर हैं सलमान खान... तो मैं खड़ा हो गया. फिर एक और नाम लिया गया. और फिर जैकी श्रॉफ को अवॉर्ड दे दिया गया. वो अवॉर्ड तो मुझे मिलना था, तो मेरे पिता बोले- ये क्या है?'

सुपरस्टार आगे बताते हैं, 'मैं पहली बार वहां स्टेज पर परफॉर्म करने वाला था. तो मैं बैकस्टेज गया और मैंने कहा, 'मैं ये नहीं कर सकता. तुम लोगों ने ठीक नहीं किया है. अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. ये क्या बात हुई कि जैकी को अवॉर्ड दे दिया. उन्होंने बेशक परिंदा फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन आप लोगों को मेरे साथ ये नहीं करना चाहिए था. आप तो मेरे पिता के दोस्त हो, आपको ये नहीं करना चाहिए था.''

Advertisement

परफॉरमेंस के लिए लिए 5 गुना ज्यादा पैसे

इसके बाद सलमान से कहा गया कि उन्हें परफॉर्म करना है. लेकिन ऐसा करने से एक्टर ने साफ इनकार कर दिया. सलमान बताते हैं कि इसपर शख्स उन्हें देखकर मुस्कुराया और उसने उन्हें परफॉरमेंस के लिए पैसे ऑफर किए. एक्टर ने पैसों को लेकर मोल-भाव किया और ओरिजिनल कीमत से पांच गुना ज्यादा पैसे लिये. इसपर शख्स ने उन्हें कहा था कि बाहर इस बारे में किसी को ना बताएं. हालांकि सालों बाद सलमान खान ने अवॉर्ड शो की पोल खोल ही दी. उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'गलत आदमी से कह रहे हो.' और हंसने लगे.

सलमान खान जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में नजर आएंगे. ईद 2023 को ये फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे स्टार्स होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement