'30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा', सलमान खान को फोन पर फिर से मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है. 10 अप्रैल को सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की' जान का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर लॉन्च की रात ही एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करते सलमान को जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्टर को एक बार भी धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान को मार देगा. सुपरस्टार को लेकर ये कॉल सोमवार रात 9 बजे आई है.

सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी 

10 अप्रैल को सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर लॉन्च की रात ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान को लेकर एक धमकी भरा कॉल आया. कॉलर ने फोन पर अपना परिचय जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई के रूप में दिया है. शख्स ने पुलिस को कॉल करते हुए कहा, वो 30 अप्रैल को सलमान को खत्म कर देगा. 

Advertisement

मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कॉलर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की जिस कॉलर ने धमकी भरा कॉल किया था वो नाबालिग है. कॉल में किसी तरह की गंभीरता नहीं है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. 

कब-कब मिली सलमान को धमकी 

18 मार्च 2022 को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई है. ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है. ई-मेल में लिखा था 'गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा...'

Advertisement

इसके बाद सलमान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गर्ग और गोल्डी बराड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों के नाम पर FIR दर्ज कर ली है. बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर भी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. 

रवि पुजारी ने भी दी थी धमकी 

2018 अप्रैल में  सलमान अवैध हथियार के आरोप में बरी कर दिए गए थे, जिसे लेकर डॉन रवि पुजारी ने उनके एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी दी थी. इस घटना के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी. 

2019 में हुई सलमान के अपार्टमेंट की हुई थी रेकी 

सलमान पर अटैक के प्लान कई बार फेल हो चुके हैं. 2019 में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने करीबी संपत नेहरा के साथ सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी. लेकिन सलमान पर अटैक करने की उनकी प्लानिंग फेल हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, हथियार की रेंज कम होने की वजह से गैंगस्टर ने सलमान पर हमले को टाल दिया था. मंसूबों पर पानी फिरने के बाद भी गैंगस्टर ने कोशिश नहीं छोड़ी.

गोल्डी बराड़ के कहने पर शूटर मुंबई भेजे गए थे. उन्होंने सलमान के फार्म हाउस की पूरी तरह रेकी की. शूटर ने फार्म हाउस के गार्ड से भी दोस्ती की. एक्टर के हर मूवमेंट पर नजर रखी गई. पर सलमान की कड़ी सुरक्षा के बाद ये प्लान भी सफल नहीं हो पाया था. 

Advertisement

2020 में भी मिली थी सलमान को धमकी 

इसके बाद 2020 में लॉरेंस ने शार्प शूटर राहुल को सलमान की हत्या के लिए मुंबई भेजा था. राहुल को लोग बाबा के नाम से भी जानते हैं. 

सलीम खान को दी गई थी धमकी भरी चिट्ठी 

बीते साल जून में सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरी चिट्ठी दी गई थी. इस चिट्ठी में कहा गया था कि सलमान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लेटर भेजा था. 

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ एक नहीं कई मामले दर्ज हैं. वो जेल में बंद रहकर भी अपना गैंग ऑपरेट करता है. जिसकी कमान संभालते हैं गोल्डी बराड़ और उसका ममेरा भाई सचिन बिश्नोई. ये दोनों कनाडा में बैठकर गैंग को चलाते हैं. इनके अलावा ऑस्ट्रीया में अनमोल और कनाडा में रहकर विक्रम बराड़ तमाम लेन-देन के मामलों को संभालता है.

सलमान खान को धमकी दिए जाने की वजह

अभिनेता सलमान खान का नाम साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में आया था. तभी से बिश्नोई समाज उनका विरोध करने लगा था. उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने लगा था. यहां तक कि उनकी फिल्मों के गाने तक इस समाज में नहीं सुने जाते थे. सलमान उनके लिए एक बुरे आदमी बन चुके थे. इस समाज के आम लोग भले ही सलमान के खिलाफ ज्यादा आवाज नहीं उठा पाए थे, लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे डाली.

Advertisement

यहां तक कि कई बार ऐसा भी हुआ कि जब काला हिरण शिकार में मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट में पेश होना था, उसी वक्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग या उसके किसी गुर्गे की धमकी मिलने के बाद सलमान सुरक्षा का हवाला देकर कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे थे.

क्या है काला हिरण शिकार मामला?

बात साल 1998 की है. सितंबर-अक्टूबर के महीने में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे. जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया गया. जिसका इल्जाम सलमान खान पर लगा था. इसके लिए उन्हें दोषी भी करार दिया गया था. 

बाद में इस मामले में सलमान खान दोषी करार दिए गए थे. जबकि उनके साथी कलाकारों को बरी कर दिया गया था. कुल मिलाकर सलमान खान को इस मामले में 4 बार जेल जाना पड़ा था. हालांकि, हर बार वो जमानत पर रिहा हो गए थे.

धमकी के बाद सलमान का एक्शन, खरीदी बुलेटप्रूफ गाड़ी

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा है. फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है. उनकी ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. एक्टर ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को इम्पोर्ट किया है. इसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है. ये बुलेटप्रूफ गाड़ी सुरक्षा के नजरिए से काफी खास है.

Advertisement

धमकी पर क्या बोले सलमान 

5 अप्रैल को एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने पहली बार गैंगस्टर्स की ओर से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से पूछा गया- 'आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं. आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं?' इस पर एक्टर ने कहा- 'पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम. बहुत सारों की जान हैं हम. भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं.'

सलमान के इस जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया. ईद पर दबंग खान 'किसी का भाई किसी जान' से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement