59 की उम्र में शादी करेंगे सलमान खान, पोस्ट में दिया हिंट? बोले- मैं एक दिन...

सलमान खान के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी शादी की खबरों को हवा दे दी है. सलमान ने अपने जीजा के जन्मदिन पर ऐसा मैसेज लिखा है, जिसे देखने के बाद लोगों का मानना है कि सुपरस्टार ने अपनी शादी का हिंट दिया है. क्या आपने देखी सलमान की पोस्ट?

Advertisement
सलमान खान (Credit: Instagram/beingsalmankhan) सलमान खान (Credit: Instagram/beingsalmankhan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

दबंग एक्टर सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. सलमान कब और किससे शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. अब सलमान खान के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी शादी की खबरों को फिर से हवा दे दी है. आखिर सलमान की पोस्ट में ऐसा क्या था? आइए जानते हैं...

चर्चा में सलमान की पोस्ट

Advertisement

दरअसल, सलमान खान ने नई पोस्ट अपने जीजा और फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन के खास मौके पर शेयर की है. उन्होंने स्पेशल मैसेज लिखकर जीजा को बर्थडे विश किया है. पोस्ट में सलमान ने जीजा के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. मगर पोस्ट सामने आने के बाद फैंस को लग रहा है कि सुपरस्टार ने अपनी शादी का हिंट दिया है. 

सलमान ने पोस्ट में क्या लिखा?

सलमान खान ने जीजा अतुल अग्निहोत्री और बहन अलवीरा खान की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान के जीजा उनकी बहन के कंधे पर सिर रखकर सुकून से सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. बहन और जीजा की फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक अतुल, मेरे BIL, मतलब मेरे ब्रदर-इन-लॉ (जीजा). मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.

Advertisement

'मैं तुमसे प्यार करता हूं. आप सबसे अच्छे पति और पिता हो. क्या आप वही आदमी बने रह सकते हो, जिसे मैं पहले दिन से जानता हूं? एक दिन मैं भी वैसा ही आदमी बनूंगा जैसे आप हो. वेक अप ब्रदर.'

सलमान की आखिरी शब्दों को देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं. फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि क्या दबंग खान अपनी शादी का हिंट दे रहे हैं? अब सच क्या है ये तो सलमान ही बता सकते हैं.

बता दें कि सलमान की शादी का मुद्दा पहले भी कई बार उठ चुका है. कई इंटरव्यूज और शोज में उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है. मगर सलमान कब और किससे शादी करेंगे? इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. 

इस फिल्म से गर्दा उड़ाएंगे सलमान

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे. सुपरस्टार अब जल्द ही 'बैटल ऑफ गलवान' में दिखेंगे. ये फिल्म गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए टकराव पर बेस्ड है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें दबंग खान का इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आया. अब हर किसी को सलमान की फिल्म का इंतजार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement