सलमान की ओटीटी सेंसरशिप' वाली बात को फिल्ममेकर ने बताया गलत, बोले 'हम ऑस्कर-एमी ला रहे हैं'

सलमान खान ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि ओटीटी पर आने वाले कंटेंट को सेंसर किए जाने की जरूरत है. उनका कहना था कि ओटीटी पर जिस तरह की न्यूडिटी और गाली-गलौज दिखाई जाती है, वो समाज के लिए अच्छा नहीं है. फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी ने सलमान के इस बयान से असहमत हैं. उन्होंने बताया है कि ये क्यूं गलत हैं.

Advertisement
सलमान खान, प्रीतिश नंदी (क्रेडिट: सोशल मीडिया) सलमान खान, प्रीतिश नंदी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपने बयानों में काफी बेबाक रहते हैं. उनके किसी बयान से लोगों खफा हो जाना कोई नई बात नहीं है. हाल ही में एक अवार्ड शो के लिए हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान ने इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले कंटेंट की तीखी आलोचना की. 'दबंग' स्टार ने कहा कि ओटीटी पर ऐसा कंटेंट आ रहा है जिसमें अश्लीलता और गाली-गलौज की भरमार है. अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि ऐसा कंटेट समाज और यंग जेनरेशन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. ओटीटी कंटेंट से खफा सलमान ने यहां तक कह डाला कि इसपर 'सेंसरशिप' होनी चाहिए. 

Advertisement

सलमान के इस बयान पर एक बार फिर से लोगों की भौहें तन गई हैं. जहां सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके इस बयान को गलत बताया, वहीं अब जानेमाने फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी ने कहा है कि वो सलमान के बयान से सहमत नहीं हैं. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'मॉडर्न लव मुंबई' जैसे शोज बना चुके प्रीतिश ने, ट्वीट करते हुए सलमान के बयान पर कहा कि ये सेंसरशिप का समय नहीं है. 

सलमान ने कही थी साफ-सुथरे कंटेंट की बात 
एक अवार्ड शो के लिए हुई प्रेस कांफ्रेंस में सलमान ने मीडिया से कहा था कि 'साफ सुथरा' कंटेंट हमेशा अच्छा चलता है. सलमान ने ओटीटी कंटेंट के बारे में बात करते हुए कहा, 'आपने सब कर लिया- लव मेकिंग कर ली, किसिंग कर ली और सीन्स में एक्सपोज कर लिया. और जब आप अपनी बिल्डिंग में एंटर कर रहे हो तो आपका वाचमैन अपने मोबाइल पर आपका कंटेंट देख रहा है. मुझे नहीं लगता कि ये सिक्योरिटी रीजन से ठीक है'. ये कहते हुए सलमान ने कहा था कि ओटीटी पर आ रहा कंटेंट सेंसर होना बहुत जरूरी है. 

Advertisement

प्रीतिश नंदी ने बोले 'ये सेंसरशिप का समय नहीं'
टीवी के लिए 500 से ज्यादा शोज, कई फिल्में और ओटीटी पर शोज एक प्रोड्यूस कर चुके प्रीतिश ने कहा कि इस समय सेंसरशिप की डिमांड गलत है. उन्होंने लिखा, 'मैं सलमान खान के ओटीटी कंटेंट की सेंसरशिप की मांग से असहमत हूं. दुनिया भर में ओटीटी सेंसरशिप अवॉयड करने और उम्र के हिसाब से कंटेंट दिखाने का ट्रेंड चल रहा है. हम आज वर्ल्ड क्लास शोज और फिल्में बना रहे हैं. हमें ऑस्कर्स और एमी अवार्ड्स मिल रहे हैं. ये सेंसरशिप का टाइम नहीं है. बल्कि ये इंडिया की क्रिएटिविटी और उसकी सॉफ्ट पावर सेलिब्रेट करने का टाइम है.' 

बता दें, प्रीतिश नंदी के ओटीटी शो 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2020 में नॉमिनेशन मिला था. सलमान के बयान पर प्रीतिश ने आगे कहा, 'आप हमें करीब दो साल दीजिए और हम दुनिया के सामने इंडिया का क्रिएटिव टैलेंट मजबूती से दिखाते हैं. कहानी कहने की हमारी वो क्षमता दिखाते हैं जो पहले कभी नहीं थी.'

सलमान ने जो बयान दिया उसपर विवाद होने की उम्मीद उन्हें भी थी. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने हंसते हुए कहा था कि उनके स्टेटमेंट का ये हिस्सा संभाल कर रखा जाए.क्योंकि उनकी अगली फिल्म रिलीज होने के बाद, शायद ये कहने के काम आए कि 'हम पर बात कर रहे हैं और खुद देखो क्या बनाया है.' सलमान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement