सलमान खान के घर पर फायरिंग: एक और शख्स ग‍िरफ्तार, शूटर्स को रेकी में की थी मदद

सलमान खान के घर पर अप्रैल में हुई फायरिंग के मामले में एक और व्यक्ति को अरेस्ट किया है. राजस्थान से गिरफ्तार हुए इस व्यक्ति को इस मामले का 5वां आरोपी बताया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स ने, सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स की मदद की थी.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

दिव्येश सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

सलमान खान के घर पर अप्रैल में हुई फायरिंग ने आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब सलमान के घर पर हुई फायरिंग की जांच में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

पुलिस ने इस मामले में एक और व्यक्ति को अरेस्ट किया है. राजस्थान से गिरफ्तार हुए इस व्यक्ति को इस मामले का 5वां आरोपी बताया है. जानकारी के अनुसार इस शख्स ने, सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स की मदद की थी. 

Advertisement

राजस्थान से हुई गिरफ्तारी
सलमान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद चौधरी ने सलमान के घर पर फायरिंग करने आए दोनों शूटर्स- सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसों के लिए और रेकी करने में मदद की थी. जानकारी कहती है कि मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से मुंबई लाया जा रहा है. मंगलवार को उसे मुंबई के एक कोर्ट में , मंगलवार को पेश किया जाएगा. 

बिश्नोई भाइयों ने ली थी सलमान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
14 अप्रैल को सुबह सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक से आए दो शूटर्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी. एक गोली सलमान के घर पर लगे नेट को चीरती हुई सीधा सलमान के घर के अंदर, ड्राइंग रूम की दीवार पर जाकर लगी. आरोपी जिस बाइक से सलमान के घर पर फायरिंग करने आए, उसे छोड़कर भाग गए थे. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने, इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. आजतक इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. मगर इतना जरूर है कि इस मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी बनाया है. 

मामले से जुड़े एक शख्स ने की आत्महत्या
कुछ दिन पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 साल का सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल का अनुज थापन शामिल था. पुलिस ने दावा किया कि इन दोनों ने ही शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाए थे. लेकिन इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट ये आया कि अनुज ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली. 

पुलिस ने सलमान के घर पर फायरिंग करने के मामले में विक्की गुप्ता (24 साल) और सागर पाल (21 साल) नाम के दो लड़कों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों को भुज, गुजरात से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया है कि इन दोनों शूटर्स ने ही सलमान के घर पर गोली चलाई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement