सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सॉन्ग Vighnaharta का टीजर रिलीज

जबसे फिल्म का पोस्टर सामने आया है सलमान खान और आयुष शर्मा की जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने बॉडी भी बनाई है. मस्कुलर फिजीक में आयुष शर्मा डैशिंग लग रहे हैं. रियल लाइफ में चाहे सलमान-आयुष के बीच अच्छा बॉन्ड हो लेकिन अंंतिम मूवी में वे एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे.

Advertisement
फिल्म अंतिम का पोस्टर फिल्म अंतिम का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • फिल्म अंतिम के गाने विघ्नहर्ता का टीजर रिलीज
  • 9 सितंबर को रिलीज होगा पूरा गाना
  • पहली बार साथ काम करेंगे सलमान-आयुष

सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के पहले गाने विघ्नहर्ता का टीजर रिलीज किया गया है. सलमान खान ने विघ्नहर्ता का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही ये भी बताया कि विघ्नहर्ता गाना गुरुवार को रिलीज होगा.

अंतिम के सॉन्ग विघ्नहर्ता का टीजर रिलीज

जैसा कि फेस्टिव मोड शुरू ही होने वाला है. ऐसे में विघ्नहर्ता सॉन्ग फेस्टिव सीजन की शुरुआत के लिए परफेक्ट सॉन्ग है. टीजर गणपति उत्सव की भव्यता को दर्शाता है. टीजर को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि 'विघ्नहर्ता' सॉन्ग ऊर्जा और भव्य से भरपूर एक फेस्टिवल सॉन्ग है, जो गणपति के वास्तविक सार को कैप्चर करेगा. 

Advertisement

मां के निधन से टूटे Akshay Kumar, फैमिली को करते हैं इतनी वैल्यू, तस्वीरों में देखें झलक
 

गाने के टीजर के साथ फिल्म के प्रति उत्साह पहले से कई ज्यादा बढ़ गया है. टीजर में सलमान खान और आयुष शर्मा की कुछ झलकियां देखने मिल रही हैं. 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान और आयुष शर्मा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और ये प्रोजेक्ट सलमा खान द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है.

कोरोना संक्रमण के बाद रुबीना दिलैक का बढ़ गया था 7 किलो वजन, लिखा 'बहुत मेहनत की लेकिन...'
 

जबसे फिल्म का पोस्टर सामने आया है सलमान खान और आयुष शर्मा की जबरदस्त चर्चा है. इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने बॉडी भी बनाई है. मस्कुलर फिजीक में आयुष शर्मा डैशिंग लग रहे हैं. रियल लाइफ में चाहे सलमान-आयुष के बीच अच्छा बॉन्ड हो लेकिन अंंतिम मूवी में वे एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे. मूवी में सलमान खान पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगे. वहीं फिल्म में आयुष का निगेटिव रोल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement