सलीम खान ने माना सलमान खान की राधे अच्छी नहीं, बजरंगी भाईजान को बताया बेहतर

सलीम खान से कहा गया कि फिल्म रिव्यूअर्स को सलमान खान की राधे और उससे पहले आई फिल्मों में समानताएं दिख रही हैं, तो सलीम ने जवाब दिया, 'इससे पहले जो फिल्‍म थी दबंग 3 वो अलग थी. बजरंगी भाईजान अच्‍छी थी और बिल्‍कुल अलग थी. राधे बिल्कुल अच्छी फिल्‍म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें.

Advertisement
सलीम खान और सलमान खान सलीम खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

सलमान खान के पिता और बॉलीवुड के जाने माने स्क्रीनराइटर सलीम खान ने फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई पर अपनी राय दी है. सलीम खान ने कहा है कि राधे बिल्कुल भी अच्छी फिल्म नहीं है. इसके अलावा सलीम खान ने दबंग को एक अलग फिल्म और बजरंगी भाईजान को एक अच्छी और अलग फिल्म बताया है.  

अच्छी फिल्म नहीं राधे, मगर...

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में सलीम खान से कहा गया कि फिल्म रिव्यूअर्स को सलमान खान की राधे और उससे पहले आई फिल्मों में समानताएं दिख रही हैं, तो सलीम ने जवाब दिया, 'इससे पहले जो फिल्‍म थी दबंग 3 वो अलग थी. बजरंगी भाईजान अच्‍छी थी और बिल्‍कुल अलग थी. राधे बिल्कुल अच्छी फिल्‍म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें. आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए. जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए. इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है. इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है. इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं. बाकी राधे वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है.'

Advertisement

KRK ने फैलाई झूठी खबर, सलमान की लीगल टीम ने बताया क्यों किया केस

बॉलीवुड में नहीं रहे अच्छे राइटर

सलीम खान ने फिल्म इंडस्ट्री के राइटरों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'फिल्‍म इंडस्‍ट्री की यह बहुत बड़ी दिक्कत है कि यहां अच्छे राइटर नहीं हैं. उसकी वजह यह है कि राइटर्स हिंदी या उर्दू जुबान के साहित्‍य पढ़ते ही नहीं हैं. कुछ भी बाहर का देखा और उसे भारतीय रूप में ढालने में जुट जाते हैं. फिल्म जंजीर भारतीय सिनेमा की गेम चेंजर थी. उस फिल्म ने इंडियन सिनेमा को सही राह पर वापस लाया. मगर उसके बाद से इंडस्‍ट्री को सलीम-जावेद का रिप्‍लेसमेंट ही अब तक नहीं मिला. ऐसे में सलमान भी क्‍या करें.'

बता दें कि ईद 2021 के मौके पर रिलीज हुई राधे को IMDb पर 10 में से 1.7 रेटिंग्स मिली है. इसके अलावा फिल्म को कई मिक्स रिव्यू भी मिले हैं. राधे को प्रभुदेवा ने बनाया है. इसमें सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और अन्य ने काम किया है. फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF तले हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement