घर में चुलबुल पांडे बनकर घूमे सलमान तो क्या होगा? बोले- मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेगी

उन्होंने कहा- मुझे फील होता है कि जब भी मैं कोई फिल्म देखता हूं, तो मैं उस पर्सन की तरह होना चाहता हूं. मैं फिल्मों में मेन लीड के काम से बहुत प्रभावित होता हूं. मैं इससे बहुत प्रभावित हूं इसलिए मैं उसे घर वापस लेने जाने की कोशिश करता हूं.

Advertisement
मांं के साथ सलमान खान मांं के साथ सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की राधे 13 मई को रिलीज हो रही है. सलमान खान की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले भी सलमान खान की फिल्मों को काफी पसंद किया गया. दबंग सीरीज भी हिट रही. इसमें सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में हैं. अब एक इंटरव्यू में सलमान ने अपने रिलेटेबल कैरेक्टर के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने कुछ कैरेक्टर्स को घर पर नहीं ले जा सकते. 

Advertisement

सलमान खान ने कहा ये
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मुझे फील होता है कि जब भी मैं कोई फिल्म देखता हूं, तो मैं उस पर्सन की तरह होना चाहता हूं. मैं फिल्मों में  लीड के काम से बहुत प्रभावित होता हूं. मैं इससे बहुत प्रभावित हूं इसलिए मैं उसे घर वापस लेने जाने की कोशिश करता हूं. यहां तक कि जो फिल्में मैं करता हूं, एक्शन के अलावा.

'मेरे पिता मुझे मारेंगे, मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेगी'

उदाहरण के लिए, दबंग एक कैरेक्टर है. मैं उस कैरेक्टर को वापस घर नहीं ले जा सकता. राधे एक कैरेक्टर है, मैं उसे नहीं ले जा सकता. मैं अपने माता-पिता के सामने चुलबुल पांडे की तरह नहीं घूम सकता. मेरे पिता मुझे मारेंगे, मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेगी और मेरे भाई और बहन मुझसे शर्मिंदा होंगे. इसलिए, मैं एक बेटे के रूप में और एक भाई के रूप में घर पर हूं.'

Advertisement

शनाया कपूर के किसिंग सीन देखकर कैसा होगा पिता संजय कपूर का रिएक्शन? महीप ने बताया
 

आगे उन्होंने कहा कि वो रोमांस भी घर नहीं ले जा सकते. सलमान बोले- मैं हीरोइन्स के साथ फ्लर्टिंग और लव स्टोरी घर नहीं ले जा सकता और न ही एक्शन. हालांकि, मैं अपने घर पर भलाई ले जा सकता हूं. मुझे पता है कि मेरी कैपिसिटी क्या है. मुझे पता है कि मैं कितना कर सकता हूं और मुझे पता है कि स्टंट डबल क्या कर सकता है. 

गोविंदा की भांजी ने शेयर की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो, लोग बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान

बता दें कि सलमान ने 2010 में पहली बार चुलबुल पांडे का रोल निभाया था. अब सलमान फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड में मैं राधे का रोल निभाने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं. प्रभु देवा ने इसे डायरेक्ट किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement