कानूनी पचड़े में फंसी आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान', नाम और कहानी को लेकर उठ रहे सवाल!

अभी हाल ही में आयुष शर्मा स्टारर, कात्यायन शिवपुरी निर्देशित मूवी 'रुसलान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके बाद से ही राजवीर शर्मा ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रखी है. इस फिल्म का पहला टीजर 21 अप्रैल को ही रिलीज हुआ है, जिसमें आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. फिल्म में आयुष के साथ तेलुगू फिल्मों का जाना- माना सितारा जगपति बाबू और अभिनेत्री सुश्री मिश्रा भी दिख रही हैं.

Advertisement
आयुष शर्मा, रुसलान फिल्म आयुष शर्मा, रुसलान फिल्म

संजय शर्मा

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा और प्रोड्यूसर के राधा मोहन को उनकी आने वाली फिल्म 'रुसलान' को लेकर लीगल नोटिस मिला है. अभिनेता राजवीर शर्मा ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए 'रुसलान' फिल्म का नाम हटाने की चेतावनी दी है. नोटिस में ये भी लिखा गया है कि नाम के अलावा मूल फिल्म रुसलान के संवाद और कहानी का भी इस्तेमाल आने वाली फिल्म में ना हो. अगर ऐसा हुआ तो शर्मा और राधा मोहन के साथ उनकी कम्पनी को भी कानूनी कार्यवाही का सामना करना होगा.

Advertisement

अभी हाल ही में आयुष शर्मा स्टारर, कात्यायन शिवपुरी निर्देशित मूवी 'रुसलान' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके बाद से ही राजवीर शर्मा ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रखी है. इस फिल्म का पहला टीजर 21 अप्रैल को ही रिलीज हुआ है, जिसमें आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. फिल्म में आयुष के साथ तेलुगू फिल्मों का जाना- माना सितारा जगपति बाबू और अभिनेत्री सुश्री मिश्रा भी दिख रही हैं. फिल्म जल्दी ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. 

क्या है मामला?
कुछ सालों पहले 'रुसलान' नाम से ही एक फिल्म बनाई गई थी, लेकिन अब कुछ दिनों बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है. निर्माण के दौरान टीजर, ट्रेलर और म्यूजिक रिलीज के साथ ही ये फिल्म चर्चित भी रही थी. उस फिल्म में राजवीर शर्मा और एक जमाने की चर्चित अदाकारा मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इनके अलावा शाहबाज खान, गणेश यादव, स्मिता जयकर, असरानी, राजेंद्र शर्मा, राजन शर्मा, एसएम जहीर, शबनम कपूर और पृथ्वी जुत्सी ने भी भूमिकाएं निभाई थीं. 

Advertisement

उस फिल्म के गानों को संगीत निर्देशक रईस की देखरेख में हरिहरन, सुनिधि चौहान, जावेद अली, साधना सरगम, मास्टर सलीम जैसे मशहूर गायकों ने आवाज दी थी. गानों में कोरियोग्राफी सबीना खान की रही. राजवीर अभिनीत उस 'रुसलान' फिल्म के प्रोड्यूसर कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा रहे थे. उस समय इसकी रिलीज के टाइम पर तबह की दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और बॉलीवुड, क्रिकेट व राजनीति के कई जाने- माने चेहरे मसलन कपिलदेव, अजहरुद्दीन, मदनलाल, मौसमी चटर्जी, गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, शालीन भनोट और एमएस बिट्टा सहित कई जाने- माने चेहरे शामिल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement