पार्टी में Glass हाथ में लेकर पहुंचे Salman Khan, पैपराजी को देखा तो पॉकेट में छिपाया, यूजर्स बोले- क्या था?

सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वे एक पार्टी में गए थे. जहां एंट्री करते हुए सलमान एक आधे भरे ग्लास के साथ नजर आए. पैपराजी को देख सलमान खान उस ग्लास को छिपाने की कोशिश करते हैं. फनी ये है कि सलमान खान उस ग्लास को अपनी जींस की फ्रंट साइड पोकेट में डालते हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में एक पार्टी अटेंड की थी. इस पार्टी में सलमान खान ने एंट्री करते हुए ऐसा कुछ किया था, जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. हालांकि सलमान खान ने ऐसा क्यों किया, उसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

सलमान खान की ग्लास में क्या था?

पार्टी में एंट्री करते हुए सलमान खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें वे एक आधे भरे ग्लास के साथ नजर आए. पैपराजी को देख सलमान खान उस ग्लास को छिपाने की कोशिश करते हैं. फनी ये है कि सलमान खान उस ग्लास को अपनी जींस की फ्रंट साइड पोकेट में डालते हैं. ये वाकया तब हुआ जब सलमान खान शनिवार को मुराद खेतानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. सलमान अपनी कार से उतरे. तभी वे किसी चीज से आधे भरे ग्लास को जींस की पोकेट में डालते हैं. इसके बाद वे अंदर पार्टी में एंट्री करते हैं.

Advertisement

सलमान का वीडियो वायरल

पार्टी से बाहर आते वक्त भी सलमान खान उसी ग्लास के साथ नजर आते हैं. सलमान खान ने इस बार ग्लास को हाथ में पकड़ा हुआ था. इसके बाद वे जाकर गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठ जाते हैं. सलमान खान के इस वीडियो ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. लोग सलमान खान से पूछ रहे कि ग्लास में क्या था? दूसरे शख्स ने पूछा- वोडका या gin टॉनिक? कई यूजर्स ने ग्लास को पोकेट में डालने पर हैरानी जताई. तो भाईजान के फैंस ने बताया कि ग्लास में पानी था. सलमान के फैंस इसे भाईजान का टशन और न्यू ट्रेंड भी बता रहे हैं.

अब सलमान खान की इस ग्लास मिस्ट्री के बारे में तो वे ही बेहतर बता सकते हैं. फैंस तो सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म अंतिम में देखा गया था. सलमान की अपकमिंग फिल्म का नाम किसी का भाई किसी की जान है. इसके अलावा सलमान खान की मूवी टाइगर 3 भी पाइपलाइन में है. सलमान को फैंस ने लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन पर नहीं देखा है. उम्मीद है जल्द फैंस को ये मौका मिले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement