Salman Khan ने परिवार संग खाया दाल बाटी चूरमा, इस खास दोस्त ने था बनाया

राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस बीना काक ने सलमान और उनके परिवार के लिए खास डिश बनाकर भेजी थी. बीना काक ने सलमान के लिए दाल बाटी चूरमा बनाया था, जिसे एन्जॉय करते हुए सलमान को देखा जा सकता है. बीना काक को सलमान खान अपनी मां की तरह मानते हैं. 

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • सलमान का परिवार संग स्पेशल लंच
  • बीना काक ने बनाई थी डिश
  • सलमान-बीना में है अच्छी दोस्ती

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सलमान की छोटी से छोटी बात पर फैंस की नजर रहती हैं. ऐसे में अगर सलमान को उनके परिवार के साथ देखने मिल जाए तो फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. अब सलमान खान की परिवार संग लंच करते हुए फोटो सामने आई है. इस फोटो में सलमान और उनका परिवार दाल बाटी चूरमा खाता नजर आ रहा है. 

Advertisement

सलमान ने किया परिवार संग स्पेशल लंच

राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस बीना काक ने सलमान और उनके परिवार के लिए खास डिश बनाकर भेजी थी. बीना काक ने सलमान के लिए दाल बाटी चूरमा बनाया था, जिसे एन्जॉय करते हुए सलमान को देखा जा सकता है. बीना काक को सलमान खान अपनी मां की तरह मानते हैं. 

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का डांस देखा क्या? वीडियो देख आप भी झूम उठेंगे

सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें सलमान अपने भाई अरबाज खान, मां हेलेन, बहन अलवीरा खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर Ashley Rebello के साथ राजस्थानी खाना 'दाल बाटी चूरमा' एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. Ashley Rebello ने ही फोटो शेयर कर बीना काक को खाने के लिए शुक्रिया कहा है. 

Main Chala Music Video: सलमान-प्रज्ञा जायसवाल का रोमांस, गर्लफ्रेंड Iulia Vantur की मखमली आवाज का जादू

Advertisement

सलमान खान और बीना काक एक दूसरे को सालों से जानते हैं. बीना काक ने फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में सलमान खान की मां की भूमिका निभाई थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. बीना सोशल मीडिया पर अक्सर सलमान खान के साथ खींची फोटोज को शेयर करती रहती हैं. 

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement