सुपरस्टार सलमान खान ने बड़े पर्दे पर कई तरह के रोल्स प्ले किए हैं. लेकिन उनमें से ऑडियंस को उनका कॉप रोल सबसे ज्यादा पसंद आया. 'दबंग' फ्रैंचाइजी में चुलबुल पांडे का किरदार सलमान ने काफी बेहतरीन तरीके से प्ले किया. फिर उससे पहले प्रभुदेवा की 'वॉन्टेड' में भी सुपरस्टार ने एक अंडरकवर कॉप प्ले किया था. लेकिन इन सभी फिल्मों से कई साल पहले सलमान फिल्म 'गर्व' में पुलिसवाले का रोल प्ले कर चुके हैं.
जब 'गर्व' नहीं करना चाहते थे सलमान, लगी सनी देओल जैसी फिल्म
सलमान की फिल्म 'गर्व' 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को उस वक्त फैंस का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन सुपरस्टार इस फिल्म को पहले करने के लिए तैयार नहीं थे. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान को इस फिल्म की कहानी पसंद तो आई थी. मगर उन्हें ये सनी देओल की फिल्मों जैसी फिल्म लग रही थी. Digital Commentary संग बातचीत में पुनीत इस्सर ने कहा, 'सलमान और मैं काफी पुराने दोस्त हैं.'
'हमने साथ में बतौर एक्टर काफी काम किया है. मैंने उन्हें एक बार बताया था कि मैं एक फिल्म लिख रहा हूं. उन्होंने गर्व की कहानी सुनी और उन्हें वो काफी अच्छी लगी थी. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम ये कहानी मेरे पास क्यों लेकर आए? उन्होंने लगा था वो फिल्म सनी देओल के जॉनर की है. सलमान ने उससे पहले कभी वैसी फिल्में नहीं की थी.'
सलमान खान की इमेज बदलना चाहते थे पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर ने आगे बताया कि सलमान 'गर्व' से पहले काफी सारे रोमांटिक और फनी किरदार प्ले करते थे. लेकिन वो चाहते थे कि सलमान एक अलग प्ले करें. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान से कहा कि मैं तुम्हारी इमेज बदलना चाहता हूं. उनकी इमेज उस दौरान एक लवर बॉय की थी जो ज्यादातर कॉमेडी रोल करता है. उन्होंने हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर 1, जुड़वा जैसी फिल्में की थीं. वो बहुत बड़े स्टार थे लेकिन मैंने सलमान से कहा कि आपको अपनी इमेज बदलनी चाहिए.'
'उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और वो उसे करने के लिए मान गए. मुझे लगता है कि एक्टर्स जंगली घोड़े की तरह होते हैं जो सिर्फ उन्हें ही अपने ऊपर बैठने की इजाजत देते हैं जो जानते हैं कि उसे घोड़ा चलाना आता है. ये मेरा सौभाग्य था कि मुझे सलमान के साथ काम करने का मौका मिला. वो यारों के यार हैं. उन्होंने अपने आप को उस रोल के लिए पूरी तरह से झोंक दिया था.'
बात करें सलमान की फिल्म 'गर्व' की, तो इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी, अरबाज खान, अमरीश पुरी और अनुपम खेर ने भी काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. ये पुनीत इस्सर की तीसरी फिल्म थी जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था.
aajtak.in