इंडियन प्रो म्यूजिक लीग जल्द ही टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला है. ये म्यूजिक लीग 26 फरवरी को प्रीमियर होगा और इसमें 6 टीम होंगी जो एक दूसरे से लड़ती नजर आएंगी, जिनके मालिक होंगे श्रद्धा कपूर व शक्ति कपूर, गोविंदा संग व उनका परिवार, राजकुमार राव, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और सुरेश रैना. ये टीमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से होंगी. जिनका इस लीग में एक दूसरे से जमकर मुकाबला होगा. हाल ही में शो का ग्रैंड प्रीमियर शूट किया गया है जिसमें कई सितारें एक साथ नजर आएं.
स्टेज पर फिर नजर आएं सलमान संग गोविंदा
ग्रैंड प्रीमियर कि शूटिंग के दौरान सभी सेलिब्रिटीज ने बेहतरीन परफॉरमेंस दिया. हालांकि, यह सलमान खान थे जिन्होंने शो में आकर चार चांद लगा दिए. वे सभी टीम के कप्तानों से मिले जिन्होंने सलमान के आने पर उन्हीं के कुछ खास गाने गए. साथ ही वे अपने दोस्त और बंगाल टाइगर के एम्बेसडर गोविंदा से मिल बेहद खुश हुए.
'पार्टनर' की जोड़ी ने न केवल ग्रैंड प्रीमियर पर एक-दूसरे से मुलाकात की बल्कि दोनों ने एक साथ स्टेज पर भी खूब धमाल मचाया. उन्होंने अपनी फिल्म पार्टनर के फेमस गाने "डू यू वाना पार्टनर" का हुक स्टेप किया और अपनी इस हिट फिल्म के ‘इतनी खुशी‘ जैसे कुछ डायलॉग्स बोले. जहां इन दोनों को एक साथ देखकर सभी बेहद एक्साइटेड नजर आए, इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान ने 'ढोली तारो ढोल बाजे‘ जैसे गानों पर भूमि त्रिवेदी की परफॉरमेंस के दौरान डांस भी किया.
इंडियन प्रो म्यूजिक लीग की मेगा ट्रॉफी के लिए 6 टीमें आपस में मुकाबला करेंगी, जिन्हें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे और क्रिकेटर सुरेश रैना सपोर्ट करेंगे. ये टीमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से होंगी, जिनकी कप्तानी करने के लिए असीस कौर, मीका सिंह, आकृति कक्कड़, शान, नेहा भसीन, साजिद वाजिद, शिल्पा राव, कैलाश खेर, भूमि त्रिवेदी, जावेद अली, पायल देव और अंकित तिवारी को चुना गया है.
aajtak.in