डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म बताई जाती है. जिस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, वो सचमुच हैरान कर देने वाली बात है. मगर इसी बीच थिएटर्स से कई वीडियोज भी सामने आई हैं जिसमें लोग रोते-बेहोश होते नजर आए हैं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी ने इसपर पहली बार रिएक्ट किया है.
क्या 'सैयारा' की मार्केटिंग का हिस्सा है रोने-धोने वाली वीडियोज?
कई लोगों का मानना था कि फिल्म की मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए थिएटर्स में लोगों को रोने-बेहोश होने के लिए कहा गया. ताकि उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो और लोग थिएटर्स की तरफ दौड़ते हुए आएं. अब अक्षय विधानी, जो यश राज फिल्म्स के सीईओ भी हैं, उन्होंने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इन सभी बातों पर सफाई दी है.
उनका कहना है, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं. जितने भी लोग चाहे वो ड्रिप चढ़ाकर आया आदमी हो या एक आदमी स्क्रीन की तरफ देखकर चिल्ला रहा हो या कोई अपनी शर्ट निकालकर नाच रहा हो, इन सभी को पहले से थिएटर्स में नहीं लगाया गया है. ये फिल्म के सच्चे फैंस हैं जिन्हें फिल्म देखकर वो एहसास हुआ और उन्होंने उसे सभी के सामने प्रेजेंट किया.'
'ये मजेदार है कि आपको उन लोगों के फोन आ रहे हैं जो आप जैसे हैं. वो फिल्म के दौरान कितना रोए हैं और आप खुश होकर उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. आप उन्हें कहते हैं कि जानते हैं, हमें खुशी है कि आप रोए. लेकिन मुझे लगता है कि मोहित काफी वक्त के बाद लोगों में ये एहसास जगाने में कामयाब रहे हैं. थिएटर्स में जाने का ये एक्सपीरियंस जिस तरह से आप महसूस करते हैं, जिस तरह से आप रोते हैं, मुझे याद नहीं कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था.'
'सैयारा' की सक्सेस के बाद क्या रहा मोहित सूरी का हाल?
'सैयारा' की सक्सेस के बाद डायरेक्टर मोहित सूरी को भी काफी लोगों ने फोन किया. उनका कहना है कि जहां उनकी फिल्में पर लोग दो हिस्सों में बंट जाते हैं. वहीं 'सैयारा' की रिलीज के बाद उन्हें हर तरफ से सिर्फ तारीफ ही मिल रही है जो उनके लिए हैरानी की बात है. मोहित सूरी का कहना है, 'तो सभी ने फोन किए हैं और जो खास बात है वो ये है कि मेरी फिल्मों को कभी कुछ लोगों ने पसंद किया और कुछ ने नहीं किया है.'
'हर तरह के लोग जैसे डायरेक्टर्स फोन करके अपनी राय देते रहे हैं. पहले जब मैं फिल्म बनाता था और सक्सेसफुल होता था, तो सब खुश नहीं होते थे. कभी-कभी लोग नाराज भी होते थे. लेकिन इस बार मुझे लगता है कि सब के दिल से प्यार मिला है. जो बहुत अच्छा लग रहा है. चाहे वो फिल्म बनाने वाले हों या एक्टर्स. मुझे लगता है कि हर कोई इसपर खुश है. ऐसा लगता है कि सब अपनी बात कहना चाहते थे और सैयारा ने उन्हें मौका दिया है.'
मोहित ने अंत में कहा कि जब फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय ने उन्हें 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस नंबर्स बताए, तब उन्हें सबसे ज्यादा खुशी महसूस हुई थी. न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' सिर्फ दो हफ्तों के अंदर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है.
तुषार जोशी