Dilip Kumar की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu, सुभाष घई-धर्मेंद्र ने संभाला

कार्यक्रम में सायरा, सुभाष घई, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की. इस दौरान सायरा बानो ने दिलीप साहब को बहुत याद किया. वे इमोशनल होती नजर आईं.

Advertisement
सायरा बानो-धर्मेंद्र सायरा बानो-धर्मेंद्र

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • दिलीप कुमार की 99वीं बर्थडे एन‍िवर्सरी
  • भावुक हुईं सायरा बानो
  • धर्मेंद्र-सुभाष घई ने संभाला

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभ‍िनेता दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को 98 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे लीं. उनका गुजर जाना, एक युग के अंत होने जैसा था. 11 दिसंबर को दिलीप कुमार की 99वीं बर्थ एन‍िवसर्री पर सुभाष घई के व‍िसल‍िंग वुड्स इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सायरा, सुभाष घई, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की. इस दौरान सायरा बानो ने दिलीप साहब को बहुत याद किया. वे इमोशनल होती नजर आईं. 

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर कार्यक्रम के वीड‍ियोज शेयर किए गए हैं, जहां सायरा बानो अपने आंसू पोंछती नजर आईं. वे दिलीप साहब को याद कर रो पड़ीं. सुभाष घई और धर्मेंद्र ने सायरा को संभाला. एक अन्य वीड‍ियो में सायरा दिलीप कुमार के हैंडप्र‍िंट फ्रेम को चूमती नजर आईं. उन्होंने इस फ्रेम के साथ तस्वीर भी ख‍िंचवाई है. 

Dilip Kumar Death: धर्मेंद्र बोले- वो मेरे खुदा थे, उनका घर देखता था तो लगता था हज कर आया हूं

दिलीप साहब के साथ बिताए दिनों को किया याद 

PTI को दिए इंटरव्यू में सायरा बानो ने दिलीप साहब को याद कर कहा- 'मैं दुआ करती हूं, याद करती हूं और मैं बहुत शांत रहना चाहती हूं. मैं जुहू गार्डन (जुहू कब्र‍िस्तान) जहां उन्हें दफनाया गया है, वहां जाना चाहती हूं.'. दिलीप साहब के साथ ब‍िताए उनके जन्मद‍िन के पुराने दिनों को याद कर सायरा कहती हैं- 'घर फूलों से भरा रहता था, ऐसे भी वक्त थे कि फूलों के गुलदस्ते पूरे जमीन पर फैले होते थे, हर कदम पर और घर के हर कोने में और हमारे पास जगह ही नहीं बचती थी. इतना शानदार हुआ करता था. लोग उन्हें इतना प्यार करते थे. वे आज भी हैं.'

Advertisement

जब दिलीप कुमार ने कहा था 'सायरा बानो संग बच्चे ना होने का मुझे कोई गम नहीं'

वे मेरे लिए आज भी जिंदा हैं: सायरा बानो 

सायरा ने आगे कहा 'मुझे यकीन है दिलीप साहब मेरा हाथ थामे मेरे साथ-साथ चलते हैं. वो वहीं हैं, मैं यही सोचती हूं और ऐसे ही जीना चाहती हूं. उनके बिना जिंदगी की कल्पना करना मेरे लिए नामुमक‍िन है. हमारे साथ के 55-56 साल हो गए हैं. हर शादी में उतार-चढ़ाव होता है पर हमने एक साथ बेहतरीन समय बिताया. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. मेरी खुशक‍िस्मती थी कि मैं उनके साथ जिंदगी शेयर कर पाई. मैं उन्हें हमेशा सहेज कर रखूंगी. वे मेरे लिए हमेशा जिंदा रहेंगे.' 

इन फिल्मों में साथ किया काम 

सायरा और दिलीप ने 55 साल एक-दूसरे के साथ गुजारा है. शादी के बाद उनके कोई बच्चा नहीं हुआ, लेक‍िन दोनों ने एक-दूसरे में ही अपनी सारी खुश‍ियां पा ली. सायरा ने दिलीप कुमार के साथ कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं. शादी से पहले दोनों सगीना, बैराग, गोपी फिल्म में साथ नजर आए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement