जब 'हम तुम' में सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी को किया KISS, बोले 'सिनेमा का सबसे खराब KISS'

सैफ ने फिल्म में रानी के साथ फिल्माए किस‍िंग सीन को 'सिनेमा का सबसे खराब किस' का तमगा दिया है. बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने उस सीन पर और भी बातें की. उन्होंने सैफ से कहा- क्या तुम्हें याद है हम क‍िस‍िंग शॉट के लिए कितने डरे हुए थे. इसपर सैफ ने कहा- मुझे इतना याद है कि उस शॉट को करने के लिए तुम कितना डरी हुई थी.

Advertisement
रानी मुखर्जी-सैफ अली खान (हम तुम स्क्रीन ग्रैब) रानी मुखर्जी-सैफ अली खान (हम तुम स्क्रीन ग्रैब)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • हम तुम में रानी सैफ का किस‍िंग सीन
  • एक्टर ने बताया सिनेमा का सबसे खराब किस
  • बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे दोनों

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी जल्द ही बंटी और बबली 2 में धमाल मचाने आ रही है. दोनों सेलेब्स फिल्म का प्रमोशन करने में जी जान से जुटे हुए हैं. इस बीच यशराज फिल्म्स ने सैफ और रानी का एक वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हम तुम फिल्म में अपने किस‍िंग सीन पर अपना एक्सपीर‍ियंस शेयर किया. 

Advertisement

सिनेमा का सबसे खराब क‍िस: सैफ 

सैफ ने फिल्म में रानी के साथ फिल्माए किस‍िंग सीन को 'सिनेमा का सबसे खराब किस' का तमगा दिया है. बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने उस सीन पर और भी बातें की. उन्होंने सैफ से कहा- क्या तुम्हें याद है हम क‍िस‍िंग शॉट के लिए कितने डरे हुए थे. इसपर सैफ ने कहा- मुझे इतना याद है कि उस शॉट को करने के लिए तुम कितना डरी हुई थी. वे आगे कहते हैं- मैं सेट पर आता हूं और उस दिन तुम मेरे साथ एक्स्ट्रा अच्छी बन  रही थी और तुम बोल रही थी कैसे हो, ड्राइव कैसा था, क्या चल रहा है.... 

'तुम्हारी शादी हो गई है, ऐसी तस्वीर मत शेयर करो' Esha Deol से फैन की रिक्वेस्ट

सैफ को किस नहीं करना चाहती थीं रानी

Advertisement

सैफ की मानें तो रानी ने उस वक्त एक्टर से ये कहा था कि वे चुपके से लोगों से यह कह दें कि वे रानी को किस नहीं करना चाहते हैं. सैफ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा- मैंने कहा मैं ऐसा नहीं बोल सकता, मेरे बॉस ने मुझे बोला है इसल‍िए मुझे करना ही पड़ेगा. रानी उस सीन को करने से पहले थोड़ा और कतराई फिर मान गईं. रानी ने भी हम तुम में सैफ के साथ उस सीन को बहुत असहज बताया. 

Antim में सलमान खान की कास्टिंग के खिलाफ थे उनके जीजा आयुष शर्मा, जानें वजह

हम तुम के लिए सैफ को मिला नेशनल अवॉर्ड 

फिल्म हम तुम रानी और सैफ के कर‍ियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. फिल्म में अपने अभ‍िनय के लिए सैफ को नेशनल अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया था. अब बंटी और बबली के सीक्वल में दोनों की रोमांट‍िक केमिस्ट्री क्या कमाल करती है, ये देखने वाली बात होगी. फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है. इसमें रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी अहम किरदारों में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement