सभी जानते हैं कि फिल्ममेकर रोहित शेट्टी वर्कोहॉलिक हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला था. इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना कैफ, विक्की कौशल संग सात फेरे लेने जा रही हैं. कटरीना ने शादी में रोहित शेट्टी को बुलाया था, लेकिन काम के चलते डायरेक्टर शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे.
कटरीना की शादी में नहीं शामिल हो पाएंगे रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी इस समय ऊटी में हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है सर्कस. इस फिल्म का प्रोडक्शन रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट करेंगे. रोहित शेट्टी इस फिल्म की शूटिंग के लिए 30 नवंबर को रवाना हुए थे. करीबी सूत्र ने बताया कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म का शूट ऊटी में 10-12 दिनों का है. इस शूट की तैयारी में रोहित लंबे समय से जुटे थे. काम के सामने रोहित किसी भी और चीज को अहमियत नहीं देते हैं.
कटरीना कैफ ने फिल्म 'सूर्यवंशी' में रोहित शेट्टी के साथ काम किया है. इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार थे. साथ ही रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी इसमें रोल था. रोहित, कटरीना की शादी अटेंड नहीं कर पा रहे हैं, इसका उन्हें अफसोस है. 5 नंवबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अभी तक 250 करोड़ की यह कमाई कर चुकी है.
जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?
राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कटरीना के लिए मेहंदी सोजत से आ चुकी है. एक्ट्रेस की टीम सोजत से सवाई माधोपुर सीक्रेट तरह से मेहंदी लेकर पहुंच चुके हैं. शादी में करीब 120 मेहमान पहुंचे हैं, जिसमें मिनी माथुर, कबीर खान, शरवरी वाघ, राधिका मदान, अंगद बेदी और नेहा धूपिया का नाम शामिल है.
aajtak.in