जब फ्लाइट में नीतू कपूर से हुई थी ऋषि कपूर की लड़ाई, वजह था केक, वीर दास ने सुनाया किस्सा

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के पहले एक्सपीरियंस और ऋषि कपूर से मुलाकात को याद किया.

Advertisement
वीर दास ने सुनाया ऋषि कपूर का किस्सा (Photo:(Instagram/@VirDas/ITG) वीर दास ने सुनाया ऋषि कपूर का किस्सा (Photo:(Instagram/@VirDas/ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के पहले एक्सपीरियंस और ऋषि कपूर से मुलाकात को याद किया. कॉमेडियन ने बताया कि ऋषि कपूर ने उनसे एक बात के लिए वादा करने के लिए कहा था. इसके साथ ही उन्होंने एक फ्लाइट में ऋषि कपूर-नीतू कपूर की केक को लेकर हुई बहस को भी याद किया.

Advertisement

बता दें कि मशहूर कॉमेडियन वीर दास हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुए. जहां उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ फिल्म सेट 'नमस्ते लंदन' पर हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. 

ऋषि कपूर ने वीर से क्या कहा?
कॉमेडियन ने बताया कि जब वो एक्टर से पहली बार मिले थे तो ऋषि साहब ने उनका नाम पूछा और बाद में दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इसपर कॉमेडियन ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब उन्होंने एक्टर से हाथ मिलाया तो उन्हें लगा कि वो ऋषि कपूर की फिल्म की हीरोइन हो. वीर दास ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर बताया था, साथ ही उन्होंने वादा करने को कहा कि वो कभी एक्टिंग नहीं छोड़ेंगे. 

फ्लाइट में क्यों लड़ पड़े ऋषि और नीतू?
वहीं आगे इंटरव्यू में वीर दास ने फिल्म सेट पर हुई पहली मुलाकात के पांच साल बाद फ्लाइट से सफर के दौरान का एक किस्सा शेयर किया. कॉमेडियन ने कहा, 'मैं फ्लाइट के पिछले हिस्से में बैठा हुआ था और फ्लाइट के आगे की तरफ बिजनेस क्लास में एक कपल के बीच केक को लेकर जमकर कहासुनी हो रही थी. मैंने सुना, 'तुम केक नहीं खा सकते... मैं केक खाना चाहता हूं.. तुम्हें केक खाने की परमिशन नहीं है, डॉक्टर ने साफ मना किया है... मुझे केक चाहिए...ये सब क्या बकवास है..? तभी ऋषि कपूर खड़े हो गए और उनकी नजर मेरे पर पड़ गई.' कॉमेडियन ने बताया कि एक्टर उनके पास आए और सारी कहानी बताई और उन्हें केक ऑफर किया. हालांकि बाद में ऋषि साहब ने इसे खुद खा लिया.'

Advertisement

किन फिल्मों में दिखाई दिए वीर दास?
स्टैंडअप कॉमेडी से नाम कमाने वाले वीर दास कई फिल्मों में नजर आए हैं. उनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' से की थी. इसमें उन्हें कैमियो रोल में देखा गया था. इसके बाद लव आज कल, बदमाश कंपनी, डैली वेली, गो गोवा गॉन, शादी के साइड इफेक्ट्स, रिवॉल्वर रानी, और मस्तीजादे जैसी फिल्मों में देखा गया हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement