जब ऋषि-नीतू कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंचीं Rekha , कहा था- ये मुझपर सूट करता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा जहां भी जाती हैं, महफिल की रंगत बढ़ा देती हैं. और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं, ऐसा ही मंजर हुआ जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में रेखा सिंदूर लगाकर पहुंचीं और सारे कैमरे दूल्हा दुल्हन से हटके उनकी ओर चले गए.

Advertisement
जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी पर सिंदूर लगाकर पहुंची रेखा, लोगों ने की तरह-तरह की बातें जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी पर सिंदूर लगाकर पहुंची रेखा, लोगों ने की तरह-तरह की बातें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • ऋषि कपूर की शादी मे रेखा लाइमलाइट में
  • रेखा को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी

90's के दशक की हीरोइन रेखा उन दिनों अक्सर चर्चा में बनी रहती थीं. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की शादी में भी रेखा ने कुछ ऐसा कर दिया था. जिससे उनके फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए थे. 90s में ही बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की शादी हुई थी. जिसमें रेखा को भी इन्वाइट किया गया था. हालांकि रेखा शादी में देर से पहुंचीं पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. क्योंकि रेखा ने अपनी मांग में सिंदूर लगाया हुआ था. 

Advertisement

किसी और की शादी में खुद सिंदूर लगाकर पहुंचीं रेखा

जब रेखा से पूछा गया कि उन्होंने सिंदूर क्यों लगा रखा है, तो रेखा ने कहा यह मेरे पर काफी सूट करता है. यासिर उस्मान ने रेखा के ऊपर एक बायोग्राफी लिखी थी. जिसका नाम था रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी. इस किताब में इस इंसीडेंट को विस्तार से बताया गया है.

Vicky kaushal ने फ्रेंच फ्राइज खाने की चुकाई कीमत, जिम में बहाया खूब पसीना

बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी से सजी रेखा

बायोपिक में रेखा के आउटफिट और मेकअप के बारे में बताया है कि रेखा ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी और माथे पर लाल बिंदी, लेकिन उनके माथे पर लगे सिंदूर ने शादी में आए सभी लोगों का ध्यान खींचा. तस्वीर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के खिंच रही थी, लेकिन रेखा के आते ही सारे कैमरे उनकी ओर चले गए. सभी ने रेखा की तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर को बधाई दी और वह गार्डन में जाकर एक्टर अमिताभ बच्चन से बातें करने लगीं.

Advertisement

कभी Kapil Sharma Show को कहा शर्मनाक, अब उसी शो में गेस्ट बने 'Taarak Mehta', हुए ट्रोल

रेखा ने बताया सिंदूर लगाने की असल वजह

हालांकि एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए जब रेखा से इस घटना के बारे में बात की गई तो उन्होंने बोला वह सीधे शूट से आई थीं और सिंदूर उतारना भूल गई . लेकिन लोगों ने रेखा को लेकर कई बातें बनाई और कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, इस बात पर रेखा ने कहा कि वह लोगों की बातों से बिलकुल चिंता में नही थीं. मुझे बस लग रहा था कि सिंदूर मुझपर  काफी सूट कर रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement