Ray Trailer रिलीज, सत्यजीत रे की 4 बेमिसाल कहानियों का दिखेगा फ्यूजन

बदला, ईगो, जलन, धोखेबाजी की इन कहानियों की ट्रेलर में जबरदस्त झलक दिखी है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है, रोमांच से भरी इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, गजराव राव, केके मेनन जैसे मंझे हुए कलाकार लिए गए हैं. करियर में फ्लॉप की मार झेल रहे हर्षवर्धन कपूर एक टाइपकास्ट हीरो के रोल में इंप्रेस करते हैं.

Advertisement
फिल्म रे की स्टारकास्ट फिल्म रे की स्टारकास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

सत्यजीत रे की चार कहानियों से प्रेरित नेटफ्लिक्स की फिल्म रे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इन चार अद्भुत कहानियों को तीन डायरेक्टर्स, दो राइटर्स ने बनाया है. थ्रिल, इमोशंस और कई मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर रे को 25 जून को रिलीज किया जाएगा. 

सत्यजीत रे की चार बेमिसाल कहानियों का फ्यूजन
चार कहानियों में हंगामा क्यों है बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहरुपिया और स्पॉटलाइट शामिल हैं. अभिषेक चौबे, श्रीजित मुखर्जी, वसन बाला की इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, गजराव राव, अली फजल, केके मेनन, हर्षवर्धन, आकांक्षा रंजन कपूर, श्वेता बसु प्रसाद अहम रोल निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

इंडियन आइडल की पॉपुलर होस्ट रहीं मिनी माथुर, वापसी पर बोलीं 'फिर से नहीं संभाल सकती'
 

अली फजल की फॉरगेट मी नॉट फिल्म एक ऐसे एंटरप्रन्योर की कहानी है जिसकी शार्प मेमोरी है और जो कभी कुछ नहीं भूलता. हर्षवर्धन कपूर की स्पॉटलाइट एक ऐसे एक्टर की कहानी बताती है जो टाइपकास्ट होने से परेशान है और खुद को बेहतर कलाकार साबित करने की जुगत में लगा है. केके मेनन की बहरुपिया में दिखाया जाएगा कैसे एक अच्छी कंप्यूटर फर्म में काम करने वाला शख्स खुद को मेकअप आर्टिस्ट की जादुई दुनिया से अलग नहीं कर पाता और अपनी तकदीर खुद बनाना चाहता है. मनोज बाजपेयी हंगामा क्यों है बरपा में मुसाफिर अली का किरदार निभा रहे हैं. जो कि एक गजल गायक है. 

रिया चक्रवर्ती के मोस्ट डिजायरेबल बनने का उड़ा मजाक, ट्रोल्स बोले- फेक न्यूज
 

Advertisement

देखें, रे का ट्रेलर

बदला, ईगो, जलन, धोखेबाजी की इन कहानियों की ट्रेलर में जबरदस्त झलक दिखी है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है, रोमांच से भरी इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, गजराव राव, केके मेनन जैसे मंझे हुए कलाकार लिए गए हैं. करियर में फ्लॉप की मार झेल रहे हर्षवर्धन कपूर एक टाइपकास्ट हीरो के रोल में इंप्रेस करते हैं. सत्यजीत रे जिनकी कहानियां आज भी लोगों को थ्रिल से भर देती हैं, अब उनकी इन एवरग्रीन कहानियों को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये 25 जून को मालूम पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement