कोरोना के बढ़ते कहर के बीच रवीना टंडन ने यूं किया सचेत, VIDEO

अब जब एक बार फिर से कोरोना के मामलों ने देशभर में तेजी से रफ्तार पकड़ ली है तो रवीना फिर से सभी को जागरुक करने में लग गई हैं. उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सैनिटाइज करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में सभी को सचेत हो जाने को कहा है.

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स संग अपने विचार साझा करती रहती हैं. कोरोना वायरस को लेकर भी वे साल 2020 से ही किसी ना किसी तरह से फैन्स को अवेयर करने की कोशिश कर रही हैं. अब जब एक बार फिर से कोरोना के मामलों ने देशभर में तेजी से रफ्तार पकड़ ली है तो रवीना फिर से सभी को जागरुक करने में लग गई हैं. उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सैनिटाइज करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में सभी को सचेत हो जाने को कहा है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दिसंबर, 2020 का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फ्लाइट पर बैठी हैं. वे खुद को और अपनी आस पास की सरफेस को अच्छी तरह से सैनेटाइज करती नजर आ रही हैं. वे सैनेटाइजेशन को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- मेरा पागलपन. मगर सही है. ये थ्रोबैक दिसंबर, 2020 का है जब कोरोना के समय में मैं उड़ान भर रही थी. कृपया अपना मास्क लगाए रहें. बीते दिन देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. हमें खुद की सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क हो जाने की जरूरत है. कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है. इसलिए आसपास के लोगों से भी सतर्क रहें.

Advertisement

 

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही सरकार इसपर कोई सख्त कदम उठाती नजर आएगी. पिछले तीन महीनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, करनाटक, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और केरल में संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है. महाराष्ट्र में तो कोरोना महामारी का कहर अलग ही स्तर छू रहा है. आए दिन कोई ना कोई स्टार कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है. मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर के बाद अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement