अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड फिल्म में आमने-सामने होंगे रणवीर सिंह और संजय दत्त? सामने आईं दिलचस्प डिटेल्स

'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर, अब एक नई फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसका टाइटल 'धुरंधर' है. इस फिल्म में अब संजय दत्त भी कम करने जा रहे हैं. 'धुरंधर' को एक थ्रिलर बताया जा रहा है और पहले आई रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को भी अप्रोच किया गया है.

Advertisement
रणवीर सिंह, संजय दत्त रणवीर सिंह, संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

वेटरन बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, आज भी फिल्मों में बहुत रेलिवेंट हैं और जनता उन्हें फिल्मों में देखने का इंतजार करती रहती है. 'KGF 2' में विलेन के किरदार और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' में कैमियो करते आए संजय दत्त को लेकर अब एक और एक्साइटिंग खबर आ रही है. 

'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर ने इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं जिसका टाइटल 'धुरंधर' बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म मुंबई में अंडरवर्ल्ड की सिचुएशन पर बेस्ड है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में संजय दत्त भी बड़े किरदार में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

अंडरवर्ल्ड की कहानी में संजय दत्त 
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर आदित्य धर, अब एक नई फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसका टाइटल 'धुरंधर' है. इस फिल्म में अब संजय दत्त भी कम करने जा रहे हैं. 'धुरंधर' को एक थ्रिलर बताया जा रहा है और पहले आई रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को भी अप्रोच किया गया है. इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण किरदारों के लिए आर माधवन और अर्जुन रामपाल के नामों की भी चर्चा है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि 'धुरंधर' एक मिशन बेस्ड, फास्ट पेस थ्रिलर है. अभी ये फिल्म प्री-प्रोडक्शन के स्टेज पर है और एक्टर्स के लुक वगैरह तैयार किए जा रहे हैं. इसे एक मल्टी स्टारर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है जो बड़े बजट में तैयार होगा. 

Advertisement

इस फिल्म से जुड़ी जानकारी में ये भी कहा गया कि फिल्म के लिए संजय दत्त का मेक-ओवर भी होगा और वो एक बिल्कुल नए लुक में दिखेंगे. 'धुरंधर' इस साल के अंत तक फ्लोर्स पर जा सकती है. संजय के किरदार के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो रिवील नहीं हुई हैं, मगर उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए ये हैरानी की बात नहीं होगी अगर वो फिल्म में विलेन का रोल निभाते हैं.

एक्शन बेस्ड फिल्में खूब कर रहे हैं संजय दत्त 
रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'KGF 2' में संजय दत्त ने विलेन अधीरा का किरदार निभाया था. यश के साथ उनकी लड़ाई के सीन्स पर जनता ने खूब तालियां-सीटियां बजाई थीं. इसके बाद वो 'जवान' में पुलिसवाले के रोल में नजर आए थे. 

कुछ समय पहले वो साउथ स्टार थलपति विजय की फिल्म 'लियो' में भी विलेन के रोल में नजर आए थे. अब जल्द ही संजय तेलुगू स्टार राम पोथिनेनी के साथ फिल्म 'डबल इस्मार्ट' में भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement